बदनामी के कई दाग झेल चुके इंडिया के क्रिकेट त्योहार यानी आईपीएल का दामन फिर से दागदार हुआ है। मिस्ट्री गर्ल के खिलाड़ियों के कमरे में रातभर रुकने, पानी के बीच मनमानी करने और बाहरी मेहमानों के बेरोकटोक खिलाड़ियों से मिलने जैसे कई सनसनीख़ेज़ खुलासे सामने आए हैं। ये सभी घटनाएं आईपीएल-7 के दौरान हुई, जिसपर बीसीसीआई की एंटी-करप्शन सिक्योरिटी यूनिट (ASCU) ने बोर्ड को एक ईमेल भी लिखा है।
एक अंग्रेज़ी अखबार के मुताबिक 2014 में हुए आईपीएल में खिलाड़ियों और फ्रेंचाइज़ी ने कई नियमों का उल्लंघन किया। इस अनुशासनहीनता पर सख्त होते हुए एसीएसयू के चीफ रवि स्वामी ने बीसीसीआई को लिखे मेल में बताया है कि पिछले सीज़न में कई बार प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया। इसमें किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालिक प्रीति ज़िंटा द्वारा आयोजित तड़कती-भड़कती यॉच पार्टी (समुद्री जहाज में पार्टी), चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ियों के कमरे में रातभर गुमनाम लड़कियों का होना और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान के दोस्त द्वारा टीम के लिए बगैर अनुमति के डिनर होस्ट करने जैसी घटनाएं शामिल हैं।
इस मेल पर गंभीरता से विचार करते हुए बीसीसीआई ने सभी आईपीएल फ्रेंचाइज़ी को गाइडलाइंस का पालन करने की सख्त हिदायत दी है और भविष्य में अनुशासनहीनता पर ‘ज़ीरो टोलरेंस पॉलिसी’ मतलब किसी भी सूरत में माफ नहीं करने की बात भी कही है। इस ‘ज़ीरो टोलरेंस पॉलिसी’ के तहत आईपीएल के आठ फ्रेंचाइज़ी के लिए यॉच पार्टी और होटेल में तड़क-भड़क वाले डिनर आयोजन करने पर प्रतिबंध है। साथ ही किसी अंवाछित व्यक्ति द्वारा खिलाड़ियों के कमरों में प्रवेश पर भी मनाही है।
अगली स्लाइड में, चेन्नई के खिलाड़ी के कमरे में कौन थी वो मिस्ट्री गर्ल? और भी कई सनसनीख़ेज़ खुलासे....