Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शोएब मलिक ने आखिरकार कर दिया ऐलान, बताया 2020 टी20 विश्व कप होगा आखिरी

शोएब मलिक ने आखिरकार कर दिया ऐलान, बताया 2020 टी20 विश्व कप होगा आखिरी

इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाना है साल 2019 का विश्व कप।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 09, 2018 16:15 IST
भारतीय टीम- India TV Hindi
भारतीय टीम

पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी और स्टार खिलाड़ी शोएब मलिक ने कहा है कि वो इंग्लैंड में होने वाला 2019 क्रिकेट विश्व कप उनका आखिरी होगा। हालांकि इस दौरान वो टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे और 2020 में होने वाला टी20 विश्व कप उनका आखिरी होगा। साफ है कि मलिक क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट विश्व कप के बद ही छोड़ना चाहते हैं। 36 साल के मलिक ने अपने बयान में कहा, '2019 में खेला जाने वाला विश्व कप में करियर का आखिरी विश्व कप होगा। लेकिन मैं 2020 टी20 विश्व भी खेलना चाहता हूं। मैंने फिलहाल अपने लिए ये दो लक्ष्य निर्धारित किए हैं अब देखता हूं कि मैं इनके पास कैसे पहुंचता हूं।' 

मलिक ने पाकिस्तान के लिए जब से वापसी की है तब से ही वो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। मलिक अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं और वो पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की अहम कड़ी हैं। मलिक पाकिस्तान सुपर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाते हैं और पाकिस्तान के लिए भी दमदार खेल दिखा रहे हैं। मलिक ने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं। 

मलिक ने 35 टेस्ट मैचों में 35.14 के औसत से 1,898 रन बनाए हैं। मलिक के बल्ले से 3 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। हालांकि मलिक 2015 के बाद से टेस्ट टीम से बाहर हैं। इसके अलावा मलिक ने 261 वनडे मैचों में 35.22 के औसत से 6,975 रन बनाए हैं। वनडे में मलिक के बल्ले से 9 शतक और 41 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, 95 टी20 मैचों में मलिक ने 1,875 रन बनाए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement