Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मेरा बेटा कभी ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड नहीं गया: जोबान के पिता

मेरा बेटा कभी ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड नहीं गया: जोबान के पिता

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मौजूदा एशेज श्रृंखला में स्पॉट फिक्सिंग विवाद के आरोपी दिल्ली के सट्टेबाज सोबर्स जोबान के पिता ने बेटे पर लगे आरोपों को खारिज करते हुये कहा कि वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड नहीं गया।

Reported by: Bhasha
Published on: December 15, 2017 16:33 IST
Sobers Joban- India TV Hindi
Sobers Joban

नयी दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मौजूदा एशेज श्रृंखला में स्पॉट फिक्सिंग विवाद के आरोपी दिल्ली के सट्टेबाज सोबर्स जोबान के पिता ने बेटे पर लगे आरोपों को खारिज करते हुये कहा कि वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड नहीं गया। ब्रिटिश अखबार ‘द सन’ के स्टिंग में सोबर्स जोबान कथित सट्टेबाज प्रियांक सक्सेना के साथ यह दावा करते हुये दिख रहे कि वे 140,000 पाउंड के एवज में एशेज टेस्ट मैच फिक्स कर सकते हैं। आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) ने हालांकि साफ किया कि पर्थ में खेले जा रहे मौजूदा मैच में सट्टेबाजी का कोई सबूत नहीं मिला। (क्रिकेट स्पॉट फ़िक्सिंग: भारतीय सटोरिये का ख़ुलासा, विश्व कप विजेता आलराउंडर सहित कई खिलाड़ी शामिल हैं फ़िक्सिंग में)

सोबर्स जोबान के पिता बलजीत जोबान ने पीटीआई से कहा, ‘‘ मेरे बेटे ने कभी भी इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं किया है और वे ( द सन ) दावा कर रहे कि सोबर्स ने एशेज श्रृंखला के मैच को फिक्स किया होगा।’’ दिल्ली के विकासपुरी में लाल बहादूर शास्त्री कोचिंग सेंटर चलाने वाले सीनियर जोबान ने कहा, ‘‘ वह (सोबर्स) सिर्फ दुबई और रूस जाता है। रूस में उसकी गर्लफ्रेंड है जिससे वह जल्द ही शादी करने वाला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल, मैं सोबर्स को किसी से बात नहीं करने दे रहा हूं। आईसीसी एसीयू से किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया है।’’ 

इस स्टिंग में जोबान के साथ सक्सेना भी दिख रहा है जिसे दिल्ली पुलिस ने पिछले साल महिला क्रिकेटर को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सक्सेना ने महिला क्रिकेटर को राज्य टीम में शामिल करवाने का झूठा दावा किया था। सक्सेना के बारे में पूछे जाने पर बलजीत ने कहा, ‘‘ मेरा बेटा अब बड़ा है और उसके हर चीज पर मैं नजर नहीं रख सकता। मुझे उसके मित्र मंडली के बारे में नहीं पता। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि यह बड़ी साजिश हैं।’’ 

बलजीत को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के बड़े अधिकारियों के साथ फिरोजशाह कोटला मैदान में अक्सर देखा जाता है। वह दिल्ली के विभिन्न आयु वर्ग (अंडर-19 और अंडर-15) की टीम के प्रशासनिक मैनेजर रहे है। उन्हें बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष और डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष स्नेह बंसल का करीबी माना जाता है। 

बंसल को डीडीसीए में 1.5 करोड रुपये की कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में पद से हटा दिया गया था। 

बलजीत ने कहा, ‘‘ हां मैं स्नेह बंसल का करीबी हूं और हमेशा उनका वफादार रहूंगा।’’ 

सोबर्स को लीग मैचों में खेलते हुये देखने वाले डीडीसीए से जुड़े पुराने अधिकारी ने उसे औसत से कम दर्जे का क्रिकेटर बताया। डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘ जोबान अपने प्रभाव के दम पर 2007-08 में दिल्ली अंडर-23 टीम के लिये चुना गया था। वह औसत से कम दर्जे का क्रिकेटर था। उसने हिमाचल प्रदेश के लिये भी आयु वर्ग का क्रिकेट खेला है। पिता-पुत्र को बड़े और झूठे दावे करने के लिये जाना जाता है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement