Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 2 लाइन की CV भेजनी होती तो मेरा नाम ही काफी था

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 2 लाइन की CV भेजनी होती तो मेरा नाम ही काफी था

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इन रिपोर्ट्स को खारिज किया कि भारत के कोच के पद के लिए उन्होंने दो लाइन की सीवी भेजी है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें इतना छोटा आवेदन भेजना होता तो उनका नाम ही काफी था।

Bhasha
Published : June 17, 2017 18:40 IST
Virender Sehwag | Getty Images
Virender Sehwag | Getty Images

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इन रिपोर्ट्स को खारिज किया कि भारत के कोच के पद के लिए उन्होंने दो लाइन की सीवी भेजी है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें इतना छोटा आवेदन भेजना होता तो उनका नाम ही काफी था। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपनी चुटीली टिप्पणियों के लिए मशहूर सहवाग ने कहा कि उन्होंने जो CV भेजा, वह BCCI के दिशा-निर्देशों के अनुरूप था।

सहवाग ने कहा, ‘मैं मीडिया से वह 2 लाइन की CV देखना चाहूंगा। यदि मुझे दो लाइन का CV ही भेजना होता तो मेरा नाम ही काफी था।’ उन्होंने कहा कि वह सौरव गांगुली को सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तान मानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की। उन्होंने कहा, ‘सौरव ने मुझे सिखाया कि संयम कैसे रखा जाता है और वह मेरे सर्वकालिक पसंदीदा कप्तान हैं। दूसरी ओर सचिन ने मुझे आत्मविश्वास दिया। मेरे अंधविश्वासों को तोड़ा और उनके साथ खेलना एक दीवार के साथ खेलने जैसा है। आप खुलकर खेल सकते हैं और खुलकर चौके लगा सकते हैं।’

सहवाग ने कहा कि उन्हें पाकिस्तानी गेंदबाजों खासकर तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंदों को पीटने में मजा आता है। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ के इस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि सहवाग बड़बोलेपन के शिकार हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement