नई दिल्ली| कोरोना वायरस के कारण दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीगों में से एक IPL को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है जिससे फैंस के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी काफी मायूस है। इस संकट की स्थिति में आईपीएल के खिलाड़ी लीग से जुड़ी पुरानी यादें फैंस के साथ साझा कर रहे हैं। दुनिया के तूफानी बल्लेबाजों में से एक डेविड वॉर्नर ने भी आईपीएल से जुड़ी याद फैंस के साथ शेयर की है।
डेविड वार्नर का मानना है कि 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खिताबी जीत आईपीएल में उनका अब तक का सबसे यादगार पल है। बता दें वार्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने आईपीएल 2016 के खिताबी मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराया था।
यह भी पढ़ें- BCCI शक्तिशाली बोर्ड लेकिन उम्मीद है IPL के लिए अलग विंडो तलाशेगा : CPL
हैदराबाद के वीडियो पोस्ट में वार्नर ने कहा, "आईपीएल में मेरा सबसे यादगार पल 2016 का है जब हमने खिताब जीता था। हमारे लिए यह एक अच्छा टूर्नामेंट था और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने कई करीबी मुकाबले जीते थे। इसने टीम के अंदर एक आत्मविश्वास की भावना जगाने में मदद की। इसका सारा श्रेय हमारे कोच और टीम मेंटर को जाता है। "
साल 2016 के आईपीएल का फाइनल मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया थआ जिसमें हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 208 रन का विशाल स्कोर बनाया था। SRH की ओर से कप्तान वार्नर ने 69 और बेन कटिंग ने 15 गेंदों पर 39 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
हैदराबाद के 208 रन के जवाब में बेंगलोर की टीम कोहली के 54 और क्रिस गेल के 76 रनों की पारी के बावजूद लक्ष्य से 8 रन दूर रह गई। वार्नर ने कहा, "फाइनल में हमें पता था कि कोहली का सीजन कैसा रहा है और उन्होंने 900 रन बनाए हैं। हमने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और जो स्कोर बनाया, उससे लगा कि हम इसका बचाव कर सकते हैं। "
उन्होंने कहा, " हमने अंतिम ओवर में 28 रन बटोरे और इसमें कटिंग का भी योगदान रहा। जब विराट और गेल ने बल्लेबाजी करनी शुरू की तो मेरा दिल घबरा गया। लेकिन हमने जल्दी जल्दी विकेट निकाले और फाइनल जीतने में सफल रहे। यह एक ऐसी चीज है, जिसे मैं जीवन में हमेशा याद रखूंगा।"