Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कप्तान विराट कोहली असल जिंदगी में अपने पिता को मानते हैं अपना 'सुपरहीरो'

कप्तान विराट कोहली असल जिंदगी में अपने पिता को मानते हैं अपना 'सुपरहीरो'

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने कहा कि असल जिंदगी में उनके लिए उनके पिता सुपरहीरो हैं.

Edited by: Bhasha
Published : October 26, 2019 17:59 IST
virat kohli
Image Source : AP Virat kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने अपने पिता को असल जिंदगी का ‘सुपर हीरो’ बताते हैं. कोहली का मानना है कि पिता के फैसलों के कारण ही उनके करियर की राह आसान हो पायी। 

मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कोहली से उनके सुपर हीरो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे पिता जब तक जीवित थे या गुजरने के बाद भी हमेशा मेरे सुपरहीरो रहे हैं।’’ 

मौजूदा दौर के सबसे सफल बल्लेबाजों में एक कोहली ने कहा, ‘‘ कई लोग आपको प्रेरित कर सकते है लेकिन जब कोई आपके सामने उदाहरण बनता है तो उसका असर बिल्कुल अलग होता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं युवा था और क्रिकेट खेलता था तो उन्होंने (मेरे पिता) मेरे सामने जैसे उदाहरण पेश किये और मेरे करियर को लेकर जो फैसला किया उसका असर मुझ पर पड़ा। वह मुझे से किसी और चीज में हाथ आजमाने के लिए कह सकते थे। उनके व्यक्तित्व और फैसलों के कारण, मेरा ध्यान इसी बात पर रहा कि मैं कड़ी मेहनत के आधार पर आगे बढ़ूंगा, किसी अन्य तरीके से नहीं।’’

कोहली इस कार्यक्रम में एनिमेटेड सीरीज ‘सुपर वी’ के लॉन्च के लिए पहुंचे थे जो उन से ही प्रेरित है। इस सीरीज का प्रसारण पांच नवंबर से स्टार प्लस और डिज्नी चैनल पर होगा। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement