भारत में खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम ने एक बदलाव किया है और चोटिल मुस्ताफिजुर रहमान की जगह अबुल हसन को टीम में शामिल किया गया है। मुस्ताफिजुर को आईपीएल 2018 में खेलते हुए चोट लग गई थी और इस कारण अब वो अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हसन का नाम तब सुर्खियों में आया था जब साल 2012 में उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगा दिया था। हालांकि लगातार अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। हसन ने बांग्लादेश के लिए 3 टेस्ट मैचों नें 3 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 7 वनडे मैचों में उनके नाम कोई विकेट नहीं है और 4 टी20 में उन्होंने सिर्फ 2 विकेट ही झटके हैं।
ऐसे में अब हसन के पास खुद को साबित करने का एक और मौका होगा। इस मौके को हसन गंवाना नहीं चाहेंगे। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली ये सीरीज बेहद अहम है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने सीरीज जीतने का दावेदार अफानिस्तान की टीम को बताया है। शाकिब ने कहा है कि अफगानिस्तान की टीम अच्छी है और वो सीरीज जीतने के ज्यादा बड़े दावेदार हैं। साथ ही टी20 रैंकिंग में बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान से भी नीचे है।
दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज भारत में खेली जानी है। ये सीरीज देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी। अफगानिस्तान ने अपना नया घरेलू मैदान देहरादून को बनाया है और इसीलिए वहां ये मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 3 जून, दूसरा 5 जून और तीसरा मैच 7 जून को खेला जाएगा।