बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मस्ताफिजुर रहमान को इस साल आईपीएल में खेलने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से मंजूरी मिल गई है। राजस्थान रॉयल्स ने मुस्ताफिजुर को आईपीएल नीलामी में उनके बेस प्राइस एक करोड़ रूपये में खरीदा था।
क्रिकबज के अनुसार, बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिंहाजुल अबेदिन ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि बोर्ड को लगता है कि अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बजाए मुस्ताफिजुर को आईपीएल में खेलने देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- IPL के लिए BCCI का बड़ा फैसला, 2021 सीजन में नहीं होगा 'सॉफ्ट सिग्नल' का नियम
मिंहाजुल ने कहा, "हमने मुस्ताफिुजर को आईपीएल में खेलने की मंजूरी दे दी है क्योंकि वह श्रीलंका दौरे के लिए हमारे टेस्ट प्लान में शामिल नहीं हैं। उनके लिए यह अच्छा है कि वह वहां खेलें और कुछ अनुभव हासिल करें।"
आपको बता दें कि मुस्ताफिजुर को आईपीएल में अबतक कुल 24 मैचों में खेलने का मौक मिला है। इस दौरान ने उन्होंने 7.51 की इकॉनमी रेट से कुल 24 विकेट लिए हैं।
आईपीएल में मुस्ताफिजुर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 16 रन खर्च कर तीन विकेट का है।