Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मुश्फिकुर के बयान से क्यों में चिंता पड़ा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

मुश्फिकुर के बयान से क्यों में चिंता पड़ा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

मुश्फिकुर रहीम की ओर से बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर दिया गया बयान ढाका में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के लिए चिंता का सबब बन गया है।

Reported by: IANS
Updated on: October 10, 2017 15:04 IST
Mushfiqur Rahim- India TV Hindi
Mushfiqur Rahim

ढाका: मुश्फिकुर रहीम की ओर से बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर दिया गया बयान ढाका में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के लिए चिंता का सबब बन गया है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी अध्यक्ष नजमुर हुसैन ने कहा कि मुश्फिकुर का इस प्रकार का बयान देश की छवि का मामला बन जाता है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में मुश्फिकुर की कप्तानी को लेकर कई सवाल उठने लगे। इन सवालों की प्रतिक्रिया में मुश्फिकुर ने कहा कि उनके भविष्य का फैसला बोर्ड करेगा और वह भी इंसान हैं और ऐसे में उनसे भी गलती होना लाजमी है। इस बयान पर बोर्ड प्रमुख हसन ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी को लेकर मुश्फिकुर के भविष्य के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। बांग्लादेश टीम के दक्षिण अफ्रीका के दौरे से वापसी के बाद ही इस बारे में विचार किया जाएगा।

हसन ने कहा, 'ऐसे दौरे पर अगर कप्तान इस प्रकार का कोई बयान देता है, तो यह देश की छवि का मामला बन जाता है। बोर्ड इस बयान को लेकर इसलिए चिंतित है, क्योंकि जिस प्रकार की जानकारी हमारे पास है। यह उससे संबंधित नहीं है। इसलिए मुश्फिकुर से यह जानना जरूरी है कि आखिर हो क्या रहा है। हम इस मुद्दे की जांच करेंगे, लेकिन इस सिरीज़ के बाद।' बीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड इस बात का पता लगाने की कोशिश करेगा कि मुश्फिकुर को कौन सी चीज परेशान कर रही है। अगर कोई हल नहीं निकला और अंत में बोर्ड को लगा कि मुश्फिकुर के लिए टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ना सही है, तो फिर बोर्ड इसी ओर अपना फैसला लेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement