Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मुशफिकुर रहीम बनें बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

मुशफिकुर रहीम बनें बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बात मुशफिकुर के टेस्ट करियर की करें तो उन्होंने अभी तक 76 मुकाबले खेले हैं जिसमें 37.44 की औसत से उन्होंने 4793 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक और 7 शतक जड़े हैं।  

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 28, 2021 16:01 IST
Mushfiqur Rahim becomes the highest run-scorer in Test cricket for Bangladesh
Image Source : GETTY IMAGES Mushfiqur Rahim becomes the highest run-scorer in Test cricket for Bangladesh

Highlights

  • मुशफिकुर ने 76 मुकाबले खेले हैं जिसमें 37.44 की औसत से उन्होंने 4793 रन बनाए हैं।
  • मुशफिकुर से पहले यह रिकॉर्ड सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के नाम था।
  • बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान की पहली पारी 286 रन पर सिमट गई थी।

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला चैटोग्राम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने इतिहास रच दिया है। मुशफिकुर अब बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने यह कारनामा किया। मुशफिकुर से पहले यह रिकॉर्ड सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के नाम था। उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 39.57 की औसत से 4788 रन बनाए हैं।

केएस भरत के टैलेंट को काफी पहले भांप चुके थे कोच राहुल द्रविड़, लक्ष्मण ने दिया बयान

बात मुशफिकुर के टेस्ट करियर की करें तो उन्होंने अभी तक 76 मुकाबले खेले हैं जिसमें 37.44 की औसत से उन्होंने 4793 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक और 7 शतक जड़े हैं।

बात पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले की करें तो मेजबान टीम पाकिस्तान पर 69 रन की बढ़त बना चुकी है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान की पहली पारी 286 रन पर सिमट गई थी।

IND v NZ : अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में शतक और अर्धशतक जमाने के साथ ही रचा इतिहास, बना डाले ये बड़े रिकॉर्ड

आज मैच का तीसरा दिन है। अगर बांग्लादेश को यह मुकाबला जीतना है तो उन्हें पाकिस्तान के सामने कम से कम 200 रनों का लक्ष्य रखना होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement