Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस भारतीय बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान, बोले साउथ अफ्रीका में कामयाबी के लिए मेरे पास है एक्स फैक्टर

इस भारतीय बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान, बोले साउथ अफ्रीका में कामयाबी के लिए मेरे पास है एक्स फैक्टर

''सीम मूवमेंट और उछाल सलामी बल्लेबाजों को रोमांचित करता है। यह मुश्किल है लेकिन आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। यदि आपके पास एक्स फैक्टर है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।’’

Reported by: Bhasha
Updated : January 04, 2018 10:09 IST
मुरली विजय और शिखर धवन
मुरली विजय और शिखर धवन

केपटाउन: कठिन दौरों की तैयारी के लिये लचीलापन सबसे अहम होता है और यही वजह है कि सीनियर सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी‘खुले दिमाग’से की है। 

विजय ने अभ्यास सत्र के बाद मीडिया से बातचीत में कहा,‘‘मैंने पिछली बार की तुलना में इस बार खुले दिमाग से तैयारी की है। आपका कोई स्थायी खाका नहीं हो सकता। आप टेस्ट में यह सोचकर नहीं जा सकते कि इतनी गेंद छोड़ देंगे। आपको रन बनाने की सोच लेकर जाना होता है।’’

उन्होंने कहा,‘‘यदि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की तो आपको और मजबूती से खेलना होगा। मैं हर चुनौती का सामना करने को तैयार हूं। मैं अपने देश के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना चाहता हूं।’’ 

दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों को लेकर काफी चर्चा हो रही है जबकि विजय का मानना है कि सलामी बल्लेबाज के लिये स्विंग की बजाय उछाल का सामना करना आसान होता है। 

न्यूलैंड्स की हरी भरी पिच के बारे में उन्होंने कहा,‘‘यह काफी हरी है। मुझे नहीं पता कि पहले दिन यह कैसी रहेगी। एक सलामी बल्लेबाज के लिये उछाल की बजाय स्विंग का सामना करना मुश्किल है। मुझे लगता है कि मैं उछाल का सामना बखूबी कर सकता हूं। गेंद स्विंग करती है तो किसी भी बल्लेबाज को दिक्कत आती है।’’ 

विजय ने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका में कामयाबी के लिये एक्स फैक्टर जरूरी है। उन्होंने कहा,‘‘मैंने एक बार वहां टेस्ट क्रिकेट खेला था। मेरा मानना है कि सलामी बल्लेबाजों के लिये यहां काफी चुनौतीपूर्ण हालात है। सीम मूवमेंट और उछाल सलामी बल्लेबाजों को रोमांचित करता है। यह मुश्किल है लेकिन आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। यदि आपके पास एक्स फैक्टर है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement