Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मुरली विजय का श्रीलंका के विरुद्ध पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

मुरली विजय का श्रीलंका के विरुद्ध पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

कोलंबो: टीम इंडिया को श्रीलंका के दौरे पर पहला झटका उस समय लगा जब ओपनर मुरली विजय का हेमस्ट्रिंग की वजह से पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध हो गया है। पहला टेस्ट यहां 12 अगस्त

India TV Sports Desk
Updated : August 10, 2015 13:01 IST
मुरली विजय का पहले...
मुरली विजय का पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

कोलंबो: टीम इंडिया को श्रीलंका के दौरे पर पहला झटका उस समय लगा जब ओपनर मुरली विजय का हेमस्ट्रिंग की वजह से पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध हो गया है। पहला टेस्ट यहां 12 अगस्त से शुरु हो रहा है और टेस्ट सिरीज़ में तीन मैच खेले जाने हैं।

अगर मुरली विजय अनफिट रहते हैं तो उनकी जगह राहुल को मौक़ा मिल सकता है। चेतेश्वर पुजारा भी एक विकल्प हो सकते हैं लेकिन पिछले काफी समय से वह फ़ार्म में नहीं हैं जबकि राहुल ने घरेलू और यहां भी अभ्यास मैच में बहुत अच्छा परफ़ार्म किया है।

राहुल को हाल ही में बांग्लादेश के दौरे पर खेलना था लेकिन डेंगु होने की वजह से उन्हें उस मौक़े से हाथ धोना पड़ा।

पहले टेस्ट में रोहित शर्मा का खेलना लगभग तय है हालंकि उनका भी बल्ला काफी समय से ख़ामोश है। रवि शास्त्री का यह कहना कि रोहित अगर एक बार टिक गए तो रनों की जड़ी लगा देंगे, इस बात को दर्शाता है कि टीम थिंक टैंक का रोहित पर भरोसा अभी टूटा नही है।

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement