साल 2011 में भारत के विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मुनाफ पटेल ने भारत को साल 2011 का विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। मुनाफ ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं। मुनाफ ने 9 मार्च, 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, 3 अप्रैल, 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ ही वनडे और 9 जनवरी, 2011 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। इसके बाद मुनाफ ने अपना आखिरी टेस्ट, वनडे और टी20 साल 2011 में खेला था और इसके बाद से वो लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।
Highlights
- मुनाफ पटेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया
- मुनाफ पटेल 2011 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे
- मुनाफ पटेल ने आखिरी मैच साल 2011 में खेला था।
मुनाफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 35, 70 वनडे मैचों में 86 और 3 टी20 मैचों में 4 विकेट हासिल किए थे। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, 'मुझे फैसले का कोई अफसोस नहीं है। मैंने जिन भी खिलाड़ियों के साथ खेला वो संन्यास ले चुके हैं, बस एम एस धोनी ही फिलहाल खेल रहे हैं। इसलिए मुझे अपने फैसले पर कोई दुख नहीं है। सबका समय खत्म हो चुका है, मुझे तब दुख होता, अगर मेरे साथ के खिलाड़ी भी खेल रहे होते और मैं संन्यास ले लेता।'
मुनाफ पटेल अब दुबई में खेली जाने वाली टी10 लीग में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा मुनाफ पटेल अब कोचिंग में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं। मुनाफ ने आगे कहा, 'मेरा मन आज भी ये नहीं मान रहा है कि मैं क्रिकेट छोड़ दूं। क्योंकि मुझे इसके अलावा कुछ भी समझ नहीं आता। मैं सिर्फ क्रिकेट को ही समझता हूं।'
मुनाफ ने बताया कि उन्होंने इस फैसले से पहले अपने खास दोस्त इस्माइल भाई से बात की थी। मुनाफ ने आगे कहा, 'संन्यास लेने की कोई खास वजह नहीं है। उम्र हो चुकी है, फिटनेस भी पहले जैसी नहीं है। युवा मौके की तलाश में हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि अब कोई लक्ष्य नहीं है। मैं साल 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था और उससे ज्यादा कुछ भी नहीं हो सकता।'
मुनाफ पटेल ने भारत के लिए दो विश्व कप खेले हैं। मुनाफ साल 2007 और 2011 के विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा था। साल 2007 में मुनाफ ने 3 मैचों में 4 और साल 2011 में मुनाफ ने 8 मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए थे।