मुंबई अंडर-16 के कप्तान मुशीर खान पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने तीन साल का बैन लगाया है। उनके पिता नौशाद खान ने एसोसिएशन से अपील की है कि वो उनके 14 साल के बेटे पर लगे बैन को कम करें। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के दौरान मुशीर खान ने अपनी टीम के साथ खिलाड़ी के साथ मारपीट की थी। मुशीर की इस हरकत पर एमसीए ने कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें 3 साल के लिए बैन कर दिया। मुशीर पर लगा ये बैन साल 2022 में खत्म होगा।
मुशीर के पिता नौशाद ने एमसीए को पत्र लिखकर मुशीर की से बैन हटाने की अपील की है। नौशाद ने कहा, ''या तो बैन हटा दिया जाए या फिर इसे तीन साल से घटाकर कुछ मैचों के लिए कर दिया जाए। इतने लंबे प्रतिबंध से मुशीर का क्रिकेट करियर प्रभावित हो सकता है, जबकि उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मुशीर अपनी गलती के लिए लिखित माफी भी दे चुका है।''
आपको बता दें कि मुशीर खान, सरफराज खान के छोटे भाई हैं। सरफराज अंडर-19 टीम में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वो आईपीएल में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं।