Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मुंबई सिटी एफसी ने मोरक्को के मिडफील्डर अहमद जाहोऊ से करार किया

मुंबई सिटी एफसी ने मोरक्को के मिडफील्डर अहमद जाहोऊ से करार किया

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी ने गुरूवार को मोरक्को के मिडफील्डर अहमद जाहोऊ से दो साल का करार किया। 

Reported by: Bhasha
Published : October 22, 2020 16:38 IST
मुंबई सिटी एफसी ने...
Image Source : MUMBAI CITY FC मुंबई सिटी एफसी ने मोरक्को के मिडफील्डर अहमद जाहोऊ से करार किया

मुंबई। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी ने गुरूवार को मोरक्को के मिडफील्डर अहमद जाहोऊ से दो साल का करार किया। बत्तीस साल के इस खिलाड़ी ने अपना करियर इतिहाद खेमिसेत से शुरू किया था और इसके बाद 2010 में मोगरेब तेतोयूआन से जुड़ गये थे।

इसके बाद वह मोरक्को में राजा कासाब्लांका और एफयूएस रबाट के लिये खेले। वह 2017 में एफसी गोवा से जुड़े और फिर तीन सत्र तक क्लब के साथ ही रहे जिसके दौरान क्लब ने 2019-20 आईएसएल लीग शील्ड और 2019 सुपर कप जीता।

क्लब द्वारा जारी बयान में जाहोऊ ने कहा, ‘‘मैंने भारत में तीन साल बिताये और मेरा मानना है कि अभी काफी कुछ बचा है। जब मैंने मुंबई सिटी में प्रबंधन से बात की तो मुझे लगा कि मैं इसी क्लब से जुड़ना चाहूंगा जहां मेरे पास फिर से कोच सर्गियो लोबेरा के साथ जुड़ने का मौका था। ’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement