आकर्षित गोमेल, हार्दिक तामोरे और साईराज पाटिल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से मुंबई ने शुक्रवार को 50 ओवर के चौथे मैच में मेजबान ओमान को चार विकेट से हराकर सीरीज में तीसरी जीत दर्ज की।
सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति की 138 गेंदों में 146 रन की पारी से ओमान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद आठ विकेट पर 248 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : एक बार फिर मैदान पर हुई जार्वो की एंट्री, वीडियो हुआ वायरल
मुंबई ने हालांकि 46.5 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते समय मुंबई ने 18 रन पर दो विकेट गंवा दिये लेकिन सलामी बल्लेबाज गोमेल और तामोरे ने तीसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की टीम की वापसी करा दी।
गोमेल ने 60 जबकि तोमोरे ने 58 रन का योगदान दिया। टीम छोटे अंतराल में तीन विकेट गंवा कर एक बार फिर मुश्किल में थी, जब स्कोर पांच विकेट पर 150 रन था।
यह भी पढ़ें- मनिका बत्रा का बड़ा बयान, राष्ट्रीय कोच ने ओलंपिक क्वालीफायर में मैच फिक्स करने के लिए बनाया था दबाव
पाटिल (नाबाद 52) ने कप्तान शम्स मुलानी (41) के साथ 92 शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। अमान खान सात रन पर नाबाद रहे।