कराची। सीनियर आल राउंडर मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के उस फैसले पर सवाल उठाये जिसमें उसने इस महीने अबुधाबी में टी10 लीग के लिये खिलाड़ियों को खेलने के लिये जारी अनापत्ति पत्र (एनओसी) को रद्द करने का फैसला किया। हफीज ने कहा, ‘‘पहले उन्होंने खिलाड़ियों को एनओसी जारी कर दी और अब उन्होंने इसे रोक दिया। मुझे समझ नहीं आ रहा। लीग में भाग लेने के लिये उनकी एक स्पष्ट नीति होनी चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं केंद्रीय अनुबंध हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं हूं और न ही मुझे पाकिस्तानी टीम में चुना गया है, न ही मेरा कोई अस्थायी अनुबंध है और न ही मैं प्रथम श्रेणी घरेलू क्रिकेट में खेल रहा हूं इसलिये मैं वहां जाकर लीग में खेलना चाहता हूं।’’
पीसीबी ने पहले हफीज सहित 15 खिलाड़ियों को एनओसी जारी कर दी थी जिसके बाद उसने इसे रद्द करने की घोषणा की क्योंकि वह चाहता था कि खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और शिविर में भाग लें। पाकिस्तान के इस ‘यू-टर्न’ की एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड पहले ही आलोचना कर चुका है जिसने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से लीग को भारी नुकसान होगा।