Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BCCI के पूर्व चीफ सेलेक्टर्स MSK प्रसाद ने बताया धोनी, विराट और रोहित की कप्तानी में अंतर

BCCI के पूर्व चीफ सेलेक्टर्स MSK प्रसाद ने बताया धोनी, विराट और रोहित की कप्तानी में अंतर

बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बताया कि विराट कोहली, धोनी, और रोहित शर्मा की कप्तानी में काफी अंतर है लेकिन यह तीनों ही बेहतरीन हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : May 03, 2020 10:42 IST
MS Dhoni, Virat Kohli, Rohit Sharma, MSK Prasad, Mohammed Azharuddin, Sourav Ganguy, Indian cricket
Image Source : GETTY MS Dhoni, Virat Kohli and Rohit Sharma

पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट टीम पूरी तरह से बदल गया है। इन दौरान क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया ने अपनी बादशाहत कायम की है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह रहा है कि समय-समय पर भारतीय टीम टीम का नेतृत्व एक काबिल हाथों में रहा। नई पिढ़ी में इसकी शुरुआत मोहम्मद अजहरुउद्दीन से हुई जिसके बाद सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस आगे बढ़ाने का काम किया।

अजहरुद्दीन और गांगुली की कप्तानी के बाद धोनी, विराट और रोहित ने अलग-अलग शैलियों के साथ टीम का नेतृत्व किया है। एक तरफ जहां धोनी अपनी कप्तानी में धैर्यवान और शांत रहकर टीम को जीत दिलाने में विश्वास रखते थे तो वहीं कोहली पूरी आक्रमकता के साथ विपक्षी टीम पर हमला बोलने की कोशिश करते हैं। 

यह भी पढ़ें- कोरोना के बाद मैदान में उतरने से पहले मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा ने रखी ये मांग

पिछले 10 सालों में धोनी और कोहली के अलावा कई मौके पर रोहित ने भी टीम इंडिया की कमान संभाली है। रोहित अपनी कप्तानी में भारत को निदहास ट्रॉफी जीता चुके हैं। इसके अलावा वे इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।

नए दौर के इन तीनों ही कप्तानों के लेकर बीसीसीआई पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने एक बड़ा अंतर बताया और यह तीनों ही खिलाड़ी सबसे अधिक प्रसाद के कार्यकाल में भारतीय टीम के लिए खेले हैं।

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा को इस टीम के खिलाफ रन मारने में आता है सबसे ज्यादा मजा, बताया नाम

प्रसाद ने एक इंटरव्यू में कहा, ''अगर आप तीनों की कप्तानी के आधार को देखेंगे तो इसमें काफी अंतर है। तीनों की कप्तानी करने का तरीका एक दूसरे से अलग है लेकिन तीनों बेहतरीन है।''

उन्होंने कहा, ''यह तीनों खिलाड़ी अपने ही अंदाज में कप्तानी करते हैं। माही हमेशा शांत रहते हैं आप कभी नहीं जान पाएंगे कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। वहीं विराट पूरी तरह से अपने निर्णय को लेकर साफ रहते हैं वह मैदान पर क्या सोचते हैं। उनकी क्या योजना रहती है यह पूरी तरह से निर्धारित रहती है।''

वहीं रोहित की कप्तानी पर प्रसाद ने कहा, ''रोहित धोनी की तरह खिलाड़ियों के प्रति उदार रहते हैं। वह गेंदबाजों को अपने हिसाब फील्डिंग निर्धारित करने की आजादी देते हैं। वह अपनी रणनीति के साथ-साथ मैदान पर बाकी खिलाड़ी क्या सोच रहे हैं उनका भी राय लेते हैं।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement