चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है। जैसे ही वे आईपीएल 2021 के फाइनल में अपनी टीम की कप्तानी के लिए उतरे उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया। आपको बता दें कि आज दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का फाइनल मैच खेला जा रहा है।
धोनी ने बतौर कप्तान अपने 300वें टी-20 मैच के बारे में कहा, "हमने 2005-06 से टी-20 खेलना शुरू किया था और इसमें ज्यादातर हमने फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेली है। बीते 5 सालों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी टी-20 मैच खेले जाने लगे हैं।"
आज एमएस धोनी बतौर कप्तान 300वां टी-20 मैच खेल रहे हैं। बतौर टी-20 के कप्तान माही का विन पर्सेंटेज 59.79 रहा है। धोनी और डैरेन सैमी ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 200 से ज्यादा टी-20 मैचों की कप्तानी की है। डैरेन सैमी 208 टी-20 मैचों के कप्तान रहे हैं।
आपको बता दें कि जनवरी 2017 को धोनी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। धोनी ने साल 2007 में साउथ अफ्रीका में खेला गया टी-20 विश्व कप बतौर कप्तान भारत को जिताया था। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में कप्तानी की बात करें तो उन्होंने बतौर कप्तान भारत की 72 मैचों में कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में भारत ने 41 मैच जीते और 28 मैच गंवाए थे। एक मैच टाई और 2 मैचों के परिणाम नहीं आए थे।
CSK vs KKR, IPL 2021 Final: फाइनल में पहुंचकर कभी नहीं हारा है केकेआर, चेन्नई के आंकड़े रहे हैं खराब
धोनी ने सीएसके की भी 213 मैचों में कप्तानी की है। उन्होंने टीम को 130 मैच जिताए हैं। टीम ने उनकी कप्तानी में 81 मैच गंवाए भी हैं। उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की भी 14 मैचों में कप्तानी की थी। इसमें वे पांच मैच जीते और नौ मैच हारे थे।