Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 मैचों में अपने प्रदर्शन पर आलोचना झेल रहे धोनी को गांगुली ने दी यह सलाह

T20 मैचों में अपने प्रदर्शन पर आलोचना झेल रहे धोनी को गांगुली ने दी यह सलाह

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आलोचना झेल रहे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सलाह दी है कि...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 12, 2017 19:14 IST
Sourav Ganguly and MS Dhoni | PTI Photo- India TV Hindi
Sourav Ganguly and MS Dhoni | PTI Photo

कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आलोचना झेल रहे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सलाह दी है कि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रति ‘अलग’ रवैया अपनाएं। वीवीएस लक्ष्मण और अजित अगरकर सहित कुछ पूर्व क्रिकेटर हाल में धोनी के टी20 भविष्य पर सवाल उठा चुके हैं। गांगुली ने कहा, ‘एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय की तुलना में उनका टी20 अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है। उम्मीद करते हैं कि कोहली और टीम प्रबंधन उनसे अलग से बात करेगा। उनमें काफी क्षमता है। अगर वह टी20 अंतरराष्ट्रीय के प्रति रवैया बदलते हैं तो फिर वह सफल हो सकते हैं।’

न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 97 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद संकट में थी जिसके बाद धोनी कप्तान विराट कोहली का साथ देने क्रीज पर उतरे लेकिन उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। भारत अंत में मैच हार गया। गांगुली का हालांकि मानना है कि धोनी में काफी क्रिकेट बचा है विशेषकर एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में। गांगुली ने कोलकाता में टीवी शूटिंग के इतर कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहिए लेकिन टी20 अंतर्राष्ट्रीय अलग तरह से खेलना होगा। उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच स्वच्छंद होकर खेलने होंगे। यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है और वे क्या चाहते हैं कि वह कैसे खेलें।’

श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम देने के भारत के फैसले पर उन्होंने हैरानी जताई। उन्होंने कहा,‘मैं हैरान हूं, मुझे नहीं पता कि क्या वह चोटिल हैं। उन्होंने सिर्फ 3 टेस्ट खेले हैं। यह खेलने की उम्र है। मुझे असल कारण नहीं पता। उम्मीद करता हूं कि वह फिट हैं। भारत तीन स्पिनरों के साथ नहीं खेलेगा, निश्चित तौर पर ईडन गार्डन्स पर नहीं क्योंकि यहां की पिच अलग है। वे 2 स्पिनरों के साथ खेलेंगे और अब हार्दिक पंड्या नहीं है इसलिए ऑलराउंडर के स्थान के लिए उन्हें अलग संयोजन चुनना होगा।’ गांगुली ने उम्मीद जताई कि पिछले महीने टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान पर आत्मविश्वास बढ़ाने वाली 2-0 की जीत के बाद श्रीलंका की टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement