Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. MS Dhoni ने आईपीएल 2021 की शुरू की तैयारी, खिताब जीतने पर होगी नजरें

MS Dhoni ने आईपीएल 2021 की शुरू की तैयारी, खिताब जीतने पर होगी नजरें

कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण के लिए नेट अभ्यास शुरू कर दिया। 

Reported by: Bhasha
Published : March 09, 2021 23:53 IST
MS Dhoni prepares for IPL 2021, eyes on winning title
Image Source : TWITTER/ CHENNAI SUPER KINGS MS Dhoni prepares for IPL 2021, eyes on winning title

चेन्नई। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण के लिए नेट अभ्यास शुरू कर दिया। इससे पहले खिलाड़ियों को नियमों के तहत पृथकवास में रहना पड़ा और आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव आने के बाद उन्होंने अभ्यास शुरू किया। टीम की सोमवार को शुरू हुई शिविर में करिश्माई कप्तान धोनी के अलावा अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडु, रुतुराज गायकवाड और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने नेट अभ्यास किया।

ये भी पढ़ें - Road Safety World Series : पठान-गोनी ने छक्कों की बरसात कर मैच में भरा रोमांच, लेकिन नहीं दिला सके भारत को जीत

हाल ही में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में टीम के साथ जुड़े तमिलनाडु के एन जगदीसन, आर साई किशोर और सी हरि निशांत ने धोनी और रायुडु के साथ अभ्यास किया। 

ये भी पढ़ें - आईपीएल को लेकर जोस बटलर का बड़ा बयान, कहा 'आर्थिक फायदे की अनदेखी नहीं कर सकते'

शिविर में नये गेंदबाज हरिशंकर रेड्डी भी शामिल है। टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने कहा, ‘‘ सीएसके खिलाड़ियों ने अपना पृथकवास पूरा करने के बाद कल अभ्यास शुरू किया है। धीरे-धीरे कुछ अन्य खिलाड़ी भी पृथकवास अवधि को पूरा कर टीम के साथ जुड़ेंगे।’’ 

ये भी पढ़ें - Road Safety World Series : केविन पीटर्सन ने की भारतीय गेंदबाजों की धुनाई, 202 के स्ट्राइकरेट से लगाए 5 छक्के

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लेग स्पिनर कर्ण शर्मा और भगत वर्मा भी टीम के साथ जुड़ेंगे। धोनी बुधवार को यहां पहुंचे थे। 

आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल को होगा जबकि चेन्नई की टीम अपने अभियान को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को शुरू करेगी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement