पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर बढ़ते तनाव के बीच पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप को आज अंबाला एयरबेस पर औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल हो चुकी है। जिस पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर तैनात महेंद्र सिंह धोनी ने भी ख़ुशी जताई है।
धोनी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, "फाइनल इंडक्शन सेरेमनी के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू साबित 4.5 जेनरेशन राफेल फाइटर प्लेन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फाइटर पायलट मिलते हैं। इस तरह कई मिश्रित एयरक्राफ्ट भारतीय वायुसेना में शामिल होने से हमारी इंडियन एयर फ़ोर्स की ताकत में और बढ़ावा होगा।"
ये भी पढ़े : मोहम्मद कैफ ने माना, धोनी अगर विकेटकीपिंग ना करते तो एक बेहतरीन फील्डर होते
गौरतलब है कि 5 राफेल विमान पूरी तरह से वायुसेना में शामिल किये जाने के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फ्रांस के उनके समकक्ष फ्लोरेंस पार्ली, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया और रक्षा सचिव अजय कुमार मौजूद हैं। इस दौरान राफेल विमान का औपचारिक अनावरण हुआ और ''सर्वधर्म पूजा'' का आयोजन भी किया गया। इसके बाद राफेल विमानों ने हवाई करतब भी दिखाए।
ये भी पढ़े : IPL 2020 : ब्रेट ली ने कर दी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया IPL के 2020 सीजन का विजेता
बता दें कि 29 जुलाई को पहली खेप के तहत पांच राफेल विमान भारत लाए गए थे। भारत ने लगभग चार साल पहले फ्रांस से 59,000 करोड़ रुपये में 36 राफेल विमान खरीदने का सौदा किया था। भारत के लिए खास तौर पर तैयार किए गए अत्याधुनिक 36 राफेल विमान मीका, मीटियोर और स्काल्प मिसाइलों से लैस होंगे। इन मिसाइलों की बेजोड़ मारक क्षमता से वायुक्षेत्र में भारतीय वायुसेना का दबदबा हो जाएगा।