भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने पिछले एक-दो सालों में अपनी जादुई स्पिन के जरिए खूब मैच जिताए हैं। कुलदीप ने भारत के लिए 60 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 26 और 13 की औसत से 104 और 39 विकेट लिए हैं। कुलदीप यादव ने अपने साथी स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर अधिक सफलता हासिल की है। इन दोनों रिस्ट स्पिनरों ने अपनी लाजवाब गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब छकाया है।
वर्ल्ड कप 2019 के बाद इस भारतीय स्पिनर्स की जोड़ी के परफॉर्मेंस में गिरावट आई है और इसके दो कारण है। पहले तो ये दोनों स्पिनर्स वर्ल्ड कप के बाद एक साथ नहीं खेले, वहीं दूसरा विकेट के पीछे इन दोनों खिलाड़ियों को धोनी का साथ नहीं मिला। बता दें, वर्ल्ड कप 2019 के बाद धोनी ने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। धोनी विकेट के पीछे खड़े रहकर इन दोनों गेंदबाजों की काफी मदद किया करते थे।
जब कुलदीप यादव से पूछा गया कि क्या धोनी के ना रहने पर उनकी गेंदबाजी पर असर पड़ेगा? टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब देते हुए कुलदीप ने कहा 'बेशक। माही भाई ने हमेशा मुझे रास्ता दिखाया है, क्योंकि एक विकेटकीपर हमेशा गेंदबाज के लिए अच्छा जज होता है। माही भाई जैसे अनुभवी विकेटकीपर को बल्लेबाज के बारे में पता होता है कि वह कैसे खेल रहा है। यह सब एक टीम वर्क है। सिर्फ इसलिए क्योंकि माही भाई विश्व कप के बाद नहीं खेले हैं, मुझे किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि क्या मैं उस पर निर्भर था। मैं अपने कौशल को सुधारने पर काम करूंगा और जैसा की मैंने कहा है कि ये एक टीम वर्क है।'
ये भी पढ़ें - विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा : गौतम गंभीर ने बताया लिमेटिड ओवर क्रिकेट में कौन है भारत का बेस्ट बल्लेबाज
कोरोना के कहर की वजह से मार्च से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है जिस वजह से खिलाड़ियों को लंबा ब्रेक मिला है। इस ब्रेक के बारे में कुलदीप ने कहा 'हमें ब्रेक की जरूरत थी, लेकिन इतने लंबे समय के लिए नहीं। सुरक्षा पहले आती है। अगर आप अपने व्यवसाय में सक्रिय नहीं हो तो आप उसे याद करने लगते हैं। मैंने अपनी गेंदबाजी की कई वीडियो देखी और इस दौरान मैंने कई चीजों पर ध्यान दिया। मैं इन चीजों पर काम करूंगा।'
इस ब्रेक में कुलदीप ने किस तरह समय बिताया, उसके बारे में उन्होंने कहा 'मैंने ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बिताया, इस दौरान मैंने पेंटिंग की और पतंगे भी उड़ाई।'
ये भी पढ़ें - इस साल संभव नहीं टी20 वर्ल्ड कप, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया बड़ा बयान
वहीं कुलदीप यादव के साथ अपनी जोड़ी के बारे में बात करते हुए कुलदीप ने कहा 'कलाई से गेंदबाजी करना आसान नहीं होता। चहल और मेरे बीच पिछले कई सालों से अच्छा बॉन्ड रहा है। वर्ल्ड कप के बाद हम दोनों एक साथ नहीं खेले हैं क्योंकि ये चयन और टीम कॉम्बिनेशन पर निर्भर करता है। आपको टीम की जरूरतों के हिसाब से लचीला होना पड़ता है।'