भारतीय क्रिकेट टीम साल 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई थी। इस हार ने न केवल भारतीय खिलाड़ियों का दिल तोड़ा था बल्कि भारत के करोड़ों क्रिकेट फैंस का सपना भी इस हार से चकनाचूर हो गया था। इस हार को लेकर अब भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने चुप्पी तोड़ी है। राहुल ने कहा है कि वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार अभी उन्हें और उनके टीम के खिलाड़ियों को परेशान करती है।
राहुल ने ‘द माइंड बिहाइंड’ चैट शो में कहा, "अगर मुझे अपनी जिंदगी के किसी एक मैच का नतीजा बदलने का मौका मिला तो वह निश्चित रूप से 2019 विश्व कप का सेमीफाइनल होगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह विश्व कप का सेमीफाइनल मैच होगा। मुझे लगता है हम में से ज्यादातर लोग अब भी उस हार से नहीं उबर नहीं पाये है। हमें वह हार अब भी परेशान करती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सोच भी नहीं सकता कि सीनियर खिलाड़ियों ने क्या महसूस किया होगा। जब हमें पता होता है कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया तो ऐसा नतीजा देखना और कठिन हो जाता है। मैं अब भी उस बुरे सपने को देखकर कभी-कभी जाग जाता हूं।’’
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेगा बीसीसीआई !
गौरतलब है कि भारतीय टीम 2019 विश्व कप में शानदार फॉर्म में थी और उसने ग्रुप स्टेज के सभी मैचों में जीत हासिल की थी। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में कीवी टीम को हराकर फाइनल में आसानी से जगह बना लेगी। लेकिन भारत इस रोमांचक मुकाबले में महज 18 रन से हार गया और उसका तीसरी बार खिताब जीतने का सपना भी टूट गया।
पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपा रखा है जिससे सभी क्रिकेटर अपने घरों में कैद है। इस दौरान राहुल पुराने वीडियो देखकर अपने खेल की समीक्षा कर रहे है। उन्होंने कहा, ‘‘अपने बारे में बात करूं तो मैं घर में ही खुद पर काम कर रहा हूं। मैं अपने पुराने वीडियो देख रहा हूं। इसमें यह पता चल रहा कि मैं कहा सही था और कहां सुधार की जरूरत है।’’
(With PTI Inputs)