Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पैर में सूजन के बावजूद मोर्कल ने बेहतरीन गेंदबाजी की : डिविलियर्स

पैर में सूजन के बावजूद मोर्कल ने बेहतरीन गेंदबाजी की : डिविलियर्स

राजकोट: डैथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करके दक्षिण अफ्रीका की तीसरे वनडे में भारत पर जीत के सूत्रधारों में रहे मोर्नी मोर्कल की तारीफ करते हुए कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा कि पैर में सूजन

Bhasha
Updated : October 19, 2015 12:38 IST
चोट के बावजूद मोर्कल...
चोट के बावजूद मोर्कल ने बेहतरीन गेंदबाजी की : डिविलियर्स

राजकोट: डैथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करके दक्षिण अफ्रीका की तीसरे वनडे में भारत पर जीत के सूत्रधारों में रहे मोर्नी मोर्कल की तारीफ करते हुए कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा कि पैर में सूजन के बावजूद उसने उम्दा गेंदबाजी की।

डिविलियर्स ने कहा , मोर्नी छह ओवर फेंकने के बाद मेरे पास आया और बताया कि उसके पैर में सूजन है । उसने रिटर्न स्पैल में इतनी बढिया गेंदबाजी की कि आखिर के लिये मुझे उसका एक ओवर बचाना पड़ा।

उन्होंने कहा , उसके लिये मैदान छोड़कर जाना बहुत आसान था लेकिन वह डटा रहा और पैर में सूजन के बावजूद आखिरी चार ओवर में शानदार गेंदबाजी की । इस जीत के नायकों में से वह भी एक रहा।

जीत के लिये 270 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 18 रन दूर रह गए।

डिविलियर्स ने विकेटकीपर क्विंटन डिकाक की भी तारीफ की जिन्होंने 118 गेंद में 103 रन बनाये । उन्होंने कहा , खिलाडि़यों ने शानदार खेल दिखाया। अंत तक हार नहीं मानना और जुझारूपन बनाये रखना जरूरी है । मैने मैच से पहले और मैच के दौरान भी टीम बैठकों में इसे दोहराया है।

डिविलियर्स ने कहा , मैने मैदान पर खिलाडि़यों से तल्ख लहजे में बात की क्योंकि गेंदबाजी में हमारी शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन हम कभी हार नहीं मानते और आखिरी 15 ओवरों में टीम ने वह जुझारूपन दिखाया।

उन्होंने डिकाक की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा , उसने अद्भुत प्रदर्शन किया । स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ उसका प्रदर्शन शानदार रहा। वह परिपक्व पारी थी । उसने इससे अपने आलोचकों को भी जवाब देकर दिखा दिया कि वह क्या कर सकता है।

उन्होंने कहा , डेविड मिलर बल्लेबाजी क्रम में उपर आये और डिकाक ने भी उम्दा प्रदर्शन किया । दोनेां स्पिनरों के खिलाफ काफी सहज दिखे । विकेट आसान नहीं था लेकिन उनकी बल्लेबाजी ऐसी रही कि वह आसान दिखने लगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement