Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ‘‘सचिन को आउट करना कठिन होता था, आपको पता नहीं चलता था कि वो कौन सा शॉट खेलेगा’’ - मोंटी पनेसर

‘‘सचिन को आउट करना कठिन होता था, आपको पता नहीं चलता था कि वो कौन सा शॉट खेलेगा’’ - मोंटी पनेसर

उन्होंने कहा,‘‘सचिन को आउट करना कठिन होता था। आपको पता नहीं चलता था कि वह किस गेंद पर कौन सा शॉट खेलेगा।’’

Reported by: Bhasha
Updated : April 21, 2020 17:48 IST
Monty Panesar selected Tendulkar, Sangakkara and Jayawardene among the best batsmen of his time
Image Source : TWITTER: @ICC Monty Panesar selected Tendulkar, Sangakkara and Jayawardene among the best batsmen of his time

नई दिल्ली। इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर ने 11 टेस्ट में चार बार सचिन तेंदुलकर को आउट किया लेकिन उनका कहना है कि यह भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका के कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के साथ उनके दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र सहवाग उस दौर का सबसे आक्रामक बल्लेबाज था और राहुल द्रविड़ ‘दीवार’ की तरह था लेकिन हालात के अनुरूप ढलने की कला तेंदुलकर को सर्वश्रेष्ठ बनाती है। 

इंग्लैंड के लिये 50 टेस्ट खेल चुके पनेसर ने नागपुर में 2006 में अपने पहले मैच में तेंदुलकर को आउट किया था। उन्होंने ब्रिटेन से प्रेस ट्रस्ट से कहा,‘‘सचिन जब भी टिक जाता तो बड़ी पारी खेलता लेकिन हर बल्लेबाज की तरह उसकी भी कमजोरी थी। क्रीज पर जमने के बाद हालांकि वह अलग ही रंग में आ जाता था।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘सचिन को आउट करना कठिन होता था। आपको पता नहीं चलता था कि वह किस गेंद पर कौन सा शॉट खेलेगा।’’ 

ये भी पढ़ें - श्रीलंका में पिछले साल आज ही के दिन हुए बम धमाकों में बाल-बाल बचे थे ICC के अधिकारी

पनेसर ने कहा,‘‘द्रविड़ भी महान बल्लेबाज था और इसीलिये उसे दीवार भी कहते हैं। वह बल्लेबाजी करता था तो लगता था कि उसका बल्ला दूसरों से चौड़ा है क्योंकि वह इतनी देर टिककर खेल जाता था। सहवाग अपने समय का सबसे विध्वंसक बल्लेबाज था।’’ 

युवराज सिंह ने हाल ही में कहा कि मौजूदा भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को छोड़कर कोई ‘रोलमॉडल’ नहीं है और पनेसर ने इस पर सहमति जताई। 

उन्होंने कहा,‘‘सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण हम सभी के लिये रोलमॉडल थे । उनसे हम सीखते थे कि मैदान के भीतर और बाहर कैसे रहना है। सचिन से एक इंसान से तौर पर भी मैने बहुत कुछ सीखा। उसके परिवार ने उसे काफी अच्छे संस्कार दिये’’ 

ये भी पढ़ें - भारत के पूर्व बल्लेबाज लालचंद राजपूत ने ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के लिए तैयार किया ख़ास ट्रेनिंग प्लान

पनेसर ने संगकारा और जयवर्धने को स्पिन गेंदबाजी खेलने के महारथी बल्लेबाज बताया। कोरोना वायरस महामारी के कारण लुटोन में अपने घर में बंद पनेसर ने चैरिटी के लिये धन जुटाने की आनलाइन मुहिम शुरू की है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement