Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BAN vs ZIM, 2nd Test: पहले दिन मोमिनुल, मुशफिकुर के शतक से बांग्लादेश मजबूत

BAN vs ZIM, 2nd Test: पहले दिन मोमिनुल, मुशफिकुर के शतक से बांग्लादेश मजबूत

मोमीनुल हक (161) और मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 111) के शतकों की मदद से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 303 रन का सम्मानजक स्कोर बना लिया। 

Reported by: IANS
Published : November 11, 2018 18:55 IST
Mominul Haque
Image Source : BANGLADESH CRICKET BOARD पहले दिन मोमीनुल, मुशफिकुर के शतक से बांग्लादेश मजबूत

ढाका। मोमीनुल हक (161) और मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 111) के शतकों की मदद से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 303 रन का सम्मानजक स्कोर बना लिया। बांग्लादेश ने यहां शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान ने एक समय 26 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। 

इसके बाद मोमीनुल व मुश्फिकुर ने चौथे विकेट के लिए 266 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचा दिया। टेस्ट में चौथे विकेट के लिए बांग्लादेश की यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। 

मोमीनुल टीम के 292 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 247 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से अपने करियर का सातवां शतक लगाया। हालांकि इस शतक के लिए मोमीनुल को किस्मत को भी धन्यवाद देना चाहिए जिनकी बदौलत उन्हें तीन बार (नौ रन, 25 रन और 120 रन पर ) जीवनदान मिला। 

सलामी बल्लेबाज लिंटन दास (9), मोहम्मद मिथुन (0) और तैजुल इस्लाम (4) सस्ते में आउट हो गए। 

दिन का खेल समाप्त होने के समय मुश्फिकुर 231 गेंदों पर नौ चौके और कप्तान महमुदूल्लाह (0) नाबाद लौटे। मुश्फिकुर के टेस्ट करियर का यह छठा शतक है। 

जिम्बाब्वे की ओर से काइल जार्विस तीन और तेंदई चटारा तथा डोनाल्ड त्रिपानो अब तक एक-एक विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement