हाल ही में क्रिकेटरों के बीच डिप्रेशन की कई खबरें सामने आने लगी है। कुछ खिलाड़ी इस कदर परेशान हो गए है कि वह क्रिकेट से ब्रेक ले रहे हैं। इन में से एक नाम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्वेल भी है। हाल ही में उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया था। मैक्सवेल के अलावा भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार भी डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने तो तनाव में आकर एक बार बंदुक ही अपने ऊपर तान ली थी।
ऐसा ही एक और खिलाड़ी भी है जिसने डिप्रेशन में आकर 2017 में आत्महत्या करने का सोचा था। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के मोइसेस हेनरिक्स ही है। मोइसेस हेनरिक्स (Moises Henriques) ने बताया शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान उनके मन में आत्महत्या का ख्याल आया था। लेकिन अपने आसपास और चाहने वालों की वजह से वह इस ख्याल को मन से निकाल पाए।
नेरौली मिडोस से पॉडकास्ट शो में बात करते हुए मोएसेस हेनरिक्स ने कहा, ''मैं हर उस लक्षण से गुजर रहा था, जो आप गूगल पर डिप्रेशन के बारे में देखते हैं। चार हफ्तों में मेरा 10 किलो वजन कम हो गया था। मैं 98 किलो से 88 किलो पर आ गया था।''
ये भी पढ़ें - लॉकडाउन के दौरान तीसरे अंपायर के रूप में अपने कौशल को निखार रहे हैं भारतीय अंपायर
हेनरिक्स ने बताया कि शेफील्ड के खिलाफ उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था, लेकिन उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ और विपक्षियों ने पहली पारी में 250 रन बनाए। उन्होंने कहा,''पहली पारी में उनका स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 90 रन था। इसके अलावा, वह उस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में भी नाकाम रहे, क्योंकि वह अपनी पारी में सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए।''
हेनरिक्स ने बताया कि खेल के दूसरे दिन के अंत में घर वापस जाते समय वह फुल स्पीड में कार चला रहे थे। इस दौरान उनके मन में ख्याल आया कि वह अपनी गाड़ी को किसी खंभे में ठोंक दे, लेकिन इसके परिणाम को सोचकर मैंने इस ख्याल को मन से निकाल दिया।
उन्होंने आगे बताया, ''जब मैंने सोचा कि अपनी कार को खंभे से टकरा दूं। इसके बाद क्या होगा? अगर ऐसा होता है तो इसका नतीजा क्या निकलेगा? मैं ऐसा नहीं कर सकता। यह मेरे भाइयों, मेरी पार्टनर और उन सब लोगों के साथ सही नहीं होगा, जो मुझे प्यार करते हैं।''
ये भी पढ़ें - इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का खुलासा- पीटरसन के आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट से जलते थे साथी खिलाड़ी
मोएसेस हेनरिक्स ने कहा, ''मैं अगले दो दिनों के लिए दस लोगों के साथ अपनी टीम नहीं छोड़ सकता। मैं इस सबसे वापस आने की कोशिश कर रहा था और बुरी तरह से रो रहा था। मैं कांप रहा था। मैंने खुद को संभाला और इसमें मुझे पांच मिनट लगे।''