Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशेज सिरीज़ के लिए शार्ट पिच गेंदों पर काम कर रहा है इंग्लैंड का ये धाकड़ बल्लेबाज

एशेज सिरीज़ के लिए शार्ट पिच गेंदों पर काम कर रहा है इंग्लैंड का ये धाकड़ बल्लेबाज

मोइन अली का कहना है कि वह अगले महीने से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली एशेज सीरीज में 'बाउंसर' की चुनौती के लिए तैयार हैं।

Reported by: IANS
Published on: October 01, 2017 17:51 IST
moeen ali- India TV Hindi
moeen ali

लंदन: घरेलू सत्र में बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली का कहना है कि वह अगले महीने से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली एशेज सिरीज़ में 'बाउंसर' की चुनौती के लिए तैयार हैं। मोइन को वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सिरीज़ में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सिरीज़ में भी वह इंग्लैंड की तरफ से चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 250 रन बनाने वाले और 25 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

मोइन ने 2015 में एशेज सिरीज़ में अहम रोल निभाया था। लेकिन, शॉर्ट गेंदों को उनकी कमजोरी माना जाता है। मोइन कहा, "इस पर (शॉर्ट पिच गेंदों) मैं काम कर रहा हूं। मेरा मानना है जब आप बल्लेबाजी करने जाते हैं तो वही अच्छी स्थिति होती है। मैं जिस भी नंबर पर बल्लेबाजी करने जाऊं, मैं अपनी तरह खेल सकता हूं। मैं जिस तरह खेलता हूं उसमें मैं थोड़ा बदलाव करना चाहता हूं, लेकिन मानसिकता को लेकर मैं सिर्फ जाकर अपना खेल खेलने की सोच रखना चाहता हूं। मैंने उनके (आस्ट्रेलिया के) खिलाफ पहले भी बल्लेबाजी की है। मैं जल्दी कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन मैं पूरी तरह से तैयार हूं।"

मोइन ने कहा, "वे बाउंसर डालने की कोशिश करेंगे, लेकिन जब भी शॉर्ट गेंदें आती हैं आपके पास रन करने का मौका होता है। मैं इस पर कड़ी मेहनत करूंगा। मैं एशेज के लिए उत्साहित हूं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement