टीम इंडिया 4 अक्टूबर से राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जहां उमेश यादव और मोहम्मद शमी पर होगी तो वहीं इन दोनों का साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज भी अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज भारत के लिए टी20 में डेब्यू कर चुके हैं। अब टेस्ट में डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
हाल ही में भारत ए की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड ए और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ सिराज ने 25 विकेट लिए थे। सिराज का कहना है कि वह टेस्ट टीम में अपने चयन से काफी खुश हैं। इस खिलाड़ी ने बताया कि जब मेरा चयन टी-20 टीम में हुआ था तो कोहली ने मुझे बहुत सपोर्ट किया था।
सिराज ने बताया, 'पिछले साल जब मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के लिए चुना गया था, तब मेरी कोहली भाई से बात हुई थी। तब मैं नर्वस था और उन्होंने कहा कि टेंशन मत ले, ग्राउंड पर बात करेंगे। बस तैयार रह खेलने के लिए।'
सिराज ने आगे बताया कि बताया कि जब वह मैदान पर उतरे तो कोहली ने उनसे कहा, 'मैंने आपका खेल देखा है। जाओ और गेंदबाजी करो, जिस तरह आप करते हो। एक्सपेरीमेंट मत करना।' आपको बता दें कि इसके बाद सिराज ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के रूप में अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया।