भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुलासा किया कि जहीर खान और वसीम अकरम ने उनके करियर को संवारने में अहम भूमिका निभाई। शमी ने यह भी बताया कि बड़े होते हुए उन्होंने सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, जहीर और अकरम के खेल को देखते हुए काफी कुछ सीखा। तेज गेंदबाज शमी ने मनोज तिवारी के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन में ये खुलासा किया।
शमी ने लाइव चैट में कहा, "जब हम बड़े हो रहे थे, तो हम भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कई रोमांचक मैचों के गवाह बने। सचिन तेंदुलकर इस खेल के महान खिलाड़ी हैं और जब मैं बड़ा हो रहा था तो मैंने उनका खेल काफी देखा। सबसे अच्छी जोड़ी वीरेंद्र सहवाग और सचिन की थी। जब बल्लेबाजी आती तो मैं सहवाग और सचिन को देखता था।"
उन्होंने कहा, "जब गेंदबाजी की बारी आती तो मैं जहीर खान को देखता था। जब भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफखेलते थे, तो मुझे वसीम अकरम भी पसंद था। जहीर और अकरम दोनों बाएं हाथ के गेंदबाज थे।"
शमी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से भी खेल चुके हैं, जहां उन्हें वसीम अकरम से सीखने का मौका मिला। इस समय पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज केकेआर के गेंदबाजी कोच हुआ करते थे। शमी को जहीर से भी सीखने का मौका मिला क्योंकि दोनों ही गेंदबाज आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे।
यह भी पढ़ें- गंभीर की नजर में गांगुली और धोनी नहीं बल्कि ये दिग्गज गेंदबाज है सर्वश्रेष्ठ कप्तान
शमी ने िवारी को बताया, "जब मैं केकेआर में आया, तो मुझे क्रिकेट से जुड़े कौशल और मूल्य का अहसास हुआ। मैंने वसीम अकरम को अपना सारा जीवन टेलीविजन पर खेलते हुए देखा था, लेकिन केकेआर में मुझे उनसे सीखने का मौका मिला। मैं शुरुआती दिनों में उससे बात भी नहीं कर पाता था।"
उन्होंने कहा, "वसीम भाई मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे बातचीत शुरू की। उन्होंने मुझे गेंदबाजी के गुर सिखाना शुरू किया। उन्होंने बहुत जल्दी मेरी गेंदबाजी को पढ़ लिया और भांप लिया कि मुझमें क्या कमी है और क्या खूबी। मैंने उससे बहुत कुछ सीखा है। यदि आपके पास कोई इतना अनुभवी शख्श हो तो आपको शर्माना नहीं चाहिए बल्कि ज्यादा से ज्यादा चीजें सीखने की कोशिश करनी चाहिए।”
शमी ने आगे बताया “जहीर भाई और मैं एक साथ ज्यादा नहीं खेले, लेकिन जब भी मुझे उनसे बात करने का मौका मिला तो उनसे काफी मदद मिली। मैंने दिल्ली कैपिटल्स में आईपीएल के दौरान उनके साथ समय बिताया। जहीर भाई बहुत अनुभवी हैं। मैं उनसे बस यह सीखना चाहता था कि नई गेंद के साथ गेंदबाजी कैसे की जाए।”
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। अगर आईपीएल का 13वां सीजन शुरु हो गया होता तो शमी किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते नजर आते थे।