Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोना के मुश्किल दौर में मदद के लिए आगे आए मोहम्मद शमी, उत्तर प्रदेश में बांटा खाना और मास्क

कोरोना के मुश्किल दौर में मदद के लिए आगे आए मोहम्मद शमी, उत्तर प्रदेश में बांटा खाना और मास्क

बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ''भारत की कोरोना के खिलाफ जंग में मोहम्मद शमी ने आगे आकर नेशनल हाइवे 24 पर उन लोगों को खाना और मास्क बांटे हैं जो घर जा रहे थे।"

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 02, 2020 12:29 IST
Mohammed Shami distributing food packets and masks in Uttar Pradesh India Fights Corona
Image Source : TWITTER:@BCCI/VIDEOGRAB Mohammed Shami distributing food packets and masks in Uttar Pradesh India Fights Corona

कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। भारत में इस महामारी के लगभग 2 लाख मामले आ चुके हैं जबकि 5600 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस मुश्किल दौर में भारतीय खिलाड़ियों ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। कुछ खिलाड़ियों ने देश और राज्य सरकार के राहतकोष में पैसा दान किया है तो कुछ खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर जागरुकता फैलाकर अपना योगदान दिया है।

इसी कड़ी में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश में खाना और मास्क बांटकर लोगों की मदद की है। इसका वीडियो खुद बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।

बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ''भारत की कोरोना के खिलाफ जंग में मोहम्मद शमी ने आगे आकर नेशनल हाइवे 24 पर उन लोगों को खाना और मास्क बांटे हैं जो घर जा रहे थे। इसी के साथ उन्होंने अपने सहसपुर वाले घर के पास खाना बांटना का सेंटर तैयार किया है।"

ये भी पढ़ें - मोहम्मद कैफ ने 12 साल बाद किया खुलासा, इस वजह से आईपीएल 2008 को गंभीरता से नहीं ले रहे थे

लॉकडाउन के दौरान इस समय क्रिकेट की सभी गतिविधियां ठप पड़ी है। ऐसे में शमी भी घर पर अपना समय बिताने पर मजबूर हैं। हाल ही में उन्होंने इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में विराट कोहली और रोहित शर्मा में बेहतर बल्लेबाज का चयन किया था।

शमी ने कहा “दोनों के आकड़ें अलग है और दोनों के खेलने का तरीका अलग है। एक बहुत आक्रामक है और एक शांत स्वभाव से खेलता है। विराट खुद रोहित की बल्लेबाजो को देखना पसंद करता है। वहीं मैं भी कह रहा हूँ कि इन दोनों की तुलना नहीं की जा सकती है।”

इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल के बारे में बात करते हुए शमी ने कहा था "अगर टी20 विश्वकप से पहले आईपीएल होता है तो हमारे लिए ये अच्छा रहेगा। क्योंकि विश्वकप बड़ा टूर्नामेंट है और उससे पहले अगर आपको मैच खेलने को मिल जाता है तो वो लय वापस आ जाती है। ऐसे में विश्वकप से पहले आईपीएल होता है काफी फायदा होगा।“

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement