Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वनडे क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मोम्मद शमी, हासिल किया ये मुकाम

वनडे क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मोम्मद शमी, हासिल किया ये मुकाम

इस वनडे सीरीज में कुल शमी ने 5 विकेट लिए और अब उनके नाम 2019 में 21 मैच खेलकर 42 विकेट हो गए हैं। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 22, 2019 18:58 IST
mohammed shami, kapil dev, ajit agarkar, india vs west indies, west indies vs india 3rd odi, ind vs - India TV Hindi
Image Source : AP Mohammed Shami became the highest wicket-taker in ODI cricket this year, achieved this position

भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस समय कटक के मैदान पर तीन वनडे मैच की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में विंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 316 रन का लक्ष्य रखा है। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच में 66 रन देकर एक विकेट लिया और इसी के साथ शमी ने 2019 का अंत वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में किया।

इस वनडे सीरीज में कुल शमी ने 5 विकेट लिए और अब उनके नाम 2019 में 21 मैच खेलकर 42 विकेट हो गए हैं। इस सीरीज में 5 विकेट लेकर उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को पछाड़ा है। बोल्ट के नाम 2019 में 20 मैचों में 38 विकेट हैं।

ऐसा पहली बार नहीं है जब शमी ने साल का अंत वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में किया हो। इससे पहले वो 2014 में ये मुकाम हासिल कर चुके हैं। 2014 में शमी ने 38 विकेट लिए थे। 

इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले मोहम्मद शमी चौथे भारतीय गेंदबाज बने हैं। इससे पहले कपिल देव ने साल 1986 में 32 विकेट, अजीत अगरकर ने 1998 में 58 विकेट और 2004 में इरफान पठान ने 47 विकेट लेकर एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अंत किया था।

उल्लेखनीय है, इस मैच में निकोलस पूरन और कप्तान कीरोन पोलार्ड के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को यहां पांच विकेट पर 315 रन बनाए। पूरन ने 64 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली। उन्होंने कप्तान पोलार्ड (नाबाद 74) के साथ पांचवें विकेट के लिए 16.2 ओवर में 135 रन की साझेदारी की। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement