Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद अजरूद्दीन ने दी पृथ्वी शॉ को डिफेंस मजबूत करने की सलाह, सचिन तेंदुलकर से तुलना पर कही ये बात

मोहम्मद अजरूद्दीन ने दी पृथ्वी शॉ को डिफेंस मजबूत करने की सलाह, सचिन तेंदुलकर से तुलना पर कही ये बात

दोनों ही विकेट के दौरान पृथ्वी शॉ के बैट और पैट में काफी गैप था, जिस वजह से अब उनकी डिफेंस की टेकनीक पर सवाल उठने लगे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 18, 2020 23:05 IST
Mohammed Azruddin advised Prithvi Shaw to Tighten your defence, said this on comparison with Sachin
Image Source : TWITTER/CRICKET 7 Mohammed Azruddin advised Prithvi Shaw to Tighten your defence, said this on comparison with Sachin Tendulkar

एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बेहद निराश किया। पहली इनिंग में दो गेंद खेलने के बाद वह मिशेल स्टार्क के हाथों बिना खाता खोले बोल्ड हुए, वहीं दूसरी इनिंग में चार गेंद खेलने के बाद पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

दोनों ही विकेट के दौरान पृथ्वी शॉ के बैट और पैट में काफी गैप था, जिस वजह से अब उनकी डिफेंस की टेकनीक पर सवाल उठने लगे हैं।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : R Ashwin ने ऑस्ट्रेलिया में डे नाइट मैच खेलते हुए रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले विजिटिंग स्पिनर

भारतीय पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरूद्दीन का भी यही मानना है। उनका कहना है कि एक एक सलामी बल्लेबाज होने के नाते पृथ्वी शॉ का डिफेंस अच्छा होना चाहिए। साथ ही उन्होंने शॉ को रन बनाने के कुछ टिप्स भी दिए।

स्पोर्ट् स्टार को दिए इंटरव्यू में अजरूद्दीन ने कहा "आप कितने महान बल्लेबाज हो ये मायने नहीं रखता, एक सलामी बल्लेबाज होने के नाते ऑस्ट्रेलिया के क्वालिटी गेंदबाजों को खेलते हुए आपका डिफेंस अच्छा होना चाहिए।"

ये भी पढ़ें - IND vs AUS 1st Test Day 2 : गेंदबाजों के लावाजब प्रदर्शन से भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कसा शिकंजा

उन्होंने कहा "उसके पास बहुत प्रतिभा है, लेकिन उसका खेल फ्री फ्लो है और एक दिन ऐसा होगा जब वह विरोधियों की धज्जियां उड़ा सकता है। लेकिन वह हर दिन नहीं हो सकता। एक ओपनर होने के नाते आपका सबसे पहला काम गेंद की चमक को हटाना होता है। अगर आप बहुत अधिक नहीं रन बनाते फिर भी यह जरूरी है कि आप धैर्य के साथ लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहें।"

अजरूद्दी ने आगे कहा "इस तरह जब आप आत्मविश्वास हासिल कर लेते हैं और सेटल हो जाते हैं तो आप अपने अनुसार स्ट्रोक खेल सकते हैं। ऐसे आप रन बना सकते हैं। आप उच्चतम स्तर पर अपना धैर्य नहीं खो सकते।"

पृथ्वी शॉ के आउट होने के तरीके में एक और बात नोटिस की गई कि जब वह गेंद को मारने के लिए जा रहे होते हैं तो उनका पैर हवा में ही रहता है। जस वजह से उनके बैट और पैड में अंतर रह जाता है।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : फटे हुए जूते के साथ ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करते दिखे मोहम्मद शमी, जानें क्या है कारण?

अजरूद्दीन ने कहा "मुझे उम्मीद है कि टीम मैनेजमेंट में से कोई उसे बताएगा कि उसे अपना डिफेंस मजबूत करने की जरूरत है। आप वैसा अटैकिंग गेम नहीं खेल सकते जो आपने दो साल पहला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था क्योंकि आप पिंक बॉक बॉल से काफी लंबे समय बाद खेल रहे हो, इसलिए यह चुनैतीपूर्ण है। आपको ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।"

दो साल पहले जब पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था तो हर कोई उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से करने लगा था। इस बारे में अजरूद्दीन ने कहा "15 साल बाद क्रिकेट खेलने के बाद ही इसकी तुलना हो सकती है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement