पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ को लाहौर स्थित राष्ट्रीय हाई परफोरमेन्स सेंटर का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया। टेस्ट क्रिकेट में 7530 और वनडे में 9720 रन बनाने वाले यूसुफ इस केंद्र में प्रशिक्षकों की अगुवाई करेंगे।
मुश्ताक अहमद इस केंद्र के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार हैं। यूसुफ ने पीसीबी के बयान में कहा, ‘‘कोचिंग में करियर बनाने की मेरी महत्वकांक्षा एक खुला रहस्य है लेकिन यह सही समय और हमारी भविष्य की क्रिकेट के लिये उचित रोडमैप से जुड़ा था जिसमें मैं प्रभावी तरीके से योगदान दे सकता हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह मेरे लिये अपनी दूसरी पारी शुरू करने का सही समय है क्योंकि मैं इसके प्रति आशान्वित हूं। मैं यह अवसर मिलने से खुश हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं अपने ज्ञान और अनुभव से युवा क्रिकेटरों की मदद कर सकता हूं। ’’
यूसुफ के साथ पूर्व विकेटकीपर अतीक उज जमां और तेज गेंदबाज मोहम्मद जाहिद भी इस केंद्र से जुड़ेंगे। अतीक ने एक टेस्ट और तीन वनडे जबकि जाहिद ने पांच टेस्ट और 11 वनडे खेले हैं।