Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. युजवेंद्र चहल के साथ लाइव चैट में बोले मोहम्मद शमी, अब तो गर्लफ्रेंड से भरोसा उठ गया है

युजवेंद्र चहल के साथ लाइव चैट में बोले मोहम्मद शमी, अब तो गर्लफ्रेंड से भरोसा उठ गया है

इस रैपिड फायर राउंड में चहल ने शमी से पूछा 'पड़ोसन या गर्लफ्रेंड?' इस पर शमी ने जवाब देते हुए कहा 'अब तो गर्लफ्रेंड पर विश्वास नहीं रहा, इसलिए पड़ोसन।'

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 15, 2020 16:27 IST
Mohammad Shami said in live chat with Yuzvendra Chahal, now confidence has fallen from girlfriends
Image Source : GETTY IMAGES Mohammad Shami said in live chat with Yuzvendra Chahal, now confidence has fallen from girlfriends

कोरोनावायरस के कहर के कारण पूरा खेल जगत इस समय ठप पड़ा है। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से रू ब रू हो रहे हैं। हाल ही में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो चैट की। इस वीडियो चैट में चहल ने शमी के साथ एक रैपिड फायर राउंड खेला जिसमें शमी ने कहा कि अब तो गर्लफ्रेंड से भरोसा ही उठ गया है।

दरअसल, इस रैपिड फायर राउंड में चहल ने शमी से पूछा 'पड़ोसन या गर्लफ्रेंड?' इस पर शमी ने जवाब देते हुए कहा 'अब तो गर्लफ्रेंड पर विश्वास नहीं रहा, इसलिए पड़ोसन।'

चहल ने शमी के इस जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ''हां, इस वक्त लॉकडाउन में तो पड़ोसन को ही देख सकते हैं।'

चहल ने इसके अलावा भी शमी से कई सवाल पूछे जिसमें एक सवाल भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा में किसी एक को चुनने का था तो शमी ने इसमें विराट कोहली को चुना। इस जवाब पर शमी ने कहा कि विराट के साथ उनकी बातचीत होती रहती है और दोनों एक-दूसरे से मजाक भी करते हैं।

इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने मुंबई के बांद्रा में लोगों के भीड़ लगाने पर भी अपनी निराशा जाहिर की। इस पर दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि सरकार को इस पर कुछ सोचना चाहिए, यह काफी निराशाजनक था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement