भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। शमी पर हसीन ने दूसरी औरतों से संबंध, मैच फिक्सिंग समेत कई बड़े आरोप लगाए। शमी ने भी सफाई देते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि उनकी पत्नी का उनके खिलाफ कोई बड़ा गेम प्लान है। हालांकि किसके आरोपों में कितना दम है ये तो अभी साफ नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर शमी को फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार शमी को बुरा-भला कह रहे हैं और उनपर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
फैंस ने शमी को क्यों कहा बुरा-भला
इस विवाद के बाद ट्विटर पर बकायदा #mohammadshami के नाम से एक हैशटैग चल रहा है और इसमें फैंस शमी को बुरी तरह ट्रॉल क रहे हैं। एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अनुष्का शर्मा विराट कोहली से- तुम इस मोहम्मद शमी से थोड़ा दूर ही रहना। मैच के बाद सीधा घर आ जाओ।' एक और यूजर ने लिखा, 'मोहम्मद शमी की सच्चाई अब पूरी तरह खुल चुकी है। अगर हसीन जहां के आरोप सही हैं तो उन्हें अपना और अपनी सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए। 'एक और यूजर ने शमी की फोटो डालते हुए लिखा, 'शमी ने अपनी पत्नी के हाथ में जब अपना मोबाइल देखा तो उनका रिएक्शन ऐसा था।' एक और यूजर ने लिखा कि आप ये कह कर बच नहीं सकते कि आपकी पत्नी की दीमागी हालत ठीक नहीं है। जब दोनों की शादी हुई थी तो वो ठीक थीं। तो ऐसे में शादी के बाद ऐसा क्या हुआ कि उनकी दीमागी हालत खराब हो गई।
आपको बता दें कि शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद चल रहा है। इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब 6 मार्च को हसीन जहां ने शमी पर दूसरी औरतों के साथ संबंध होने के आरोप लगाए। अपनी बात के सबूत के लिए उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर शमी की दूसरी औरतों के साथ कई फोटो शेयर कीं। बाद में हसीन ने शमी पर मैच फिक्स करने के भी आरोप लगाए। हालांकि शमी ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि वो बेकसूर हैं और उनके खिलाफ सादिश हो रही है। शमी पर आज ही अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज करा दिया गया। शमी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के जाधवपुर थाने में पुलिस ने धारा 498-A, 376, 307, 323, 506, 328 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की।