Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद शमी के घर आई नन्हीं परी, शेयर की ये क्यूट सी तस्वीर

मोहम्मद शमी के घर आई नन्हीं परी, शेयर की ये क्यूट सी तस्वीर

शमी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरे परिवार में एक और बच्ची। जन्म पर तुम्हें बधाई हो राजकुमारी। यह बच्ची प्यार और बड़े दिल के साथ बड़ी हो। इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है। भाई के परिवार को बधाई हो।"

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: February 03, 2020 22:19 IST
Mohammad Shami- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Mohammad Shami Blessed With Baby Girl, this cute picture of share

हैमिल्टन। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के घर नन्हीं परी का आगमन हुआ है। शमी के भाई को बेटी हुई है। शमी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरे परिवार में एक और बच्ची। जन्म पर तुम्हें बधाई हो राजकुमारी। यह बच्ची प्यार और बड़े दिल के साथ बड़ी हो। इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है। भाई के परिवार को बधाई हो।"

शमी इस समय न्यूजीलैंड में हैं और भारतीय टीम का हिस्सा हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी धारधार गेंदबाजी के बूते टीम इंडिया को तीसरा टी20 मैच जिताया था। शमी को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है जिसका आगाज 5 फरवरी से होना है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने एक बार नहीं बल्कि दो बार मुकाबला टाई करवाया था। चहल टीवी पर शमी और ठाकुर ने बताया कि आखिरी ओवर करते समय उनके दिमाग में क्या चल रहा था।

शमी ने कहा, "मैं अच्छी यॉर्कर गेंदें फेंकने की कोशिश कर रहा था। मैंने पहली गेंद पर यही कोशिश की लेकिन गेंद हाथ से छूट गए और छक्का चला गया। इसके बाद मेरे पास कुछ बचा नहीं था। मैं सोच रहा था कि खाली गेंदें कैसे निकालूं। मुझे लगा कि हम पहले ही हार चुके हैं। इसलिए मैंने सोचा कि कुछ बाउंसर डालने की कोशिश करता हूं। विलियम्सन आउट हो गए। मुझे लगा छोटी गेंद काम करेगी। स्कोर जब बराबर हो चुका था तो मेरे पास एक ही विकल्प बचा था कि मैं गेंद खाली निकालूं इसलिए मैं यॉर्कर के लिए गया और वो सफल रही।"

चौथे मैच में में मैन ऑफ द मैच चुने गए ठाकुर ने कहा, "काफी सारा दबाव था। मैं पहली गेंद से ही विकेट लेने की कोशिश कर रहा था। बल्लेबाज आमतौर पर चौका या छक्का मारने की कोशिश करता है और मैच को जल्दी खत्म करना चाहता है। मैंने सोचा था कि मैं धीमी गेंद डालूंगा और बल्लेबाज को बड़ा शॉट मारने के लिए उकसाऊंगा। प्लान काम कर गया।"

उन्होंने कहा, "दूसरी गेंद पर जब चौका पड़ा तो मैं परेशान हो गया लेकिन मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी। हमने देखा था कि शमी भाई ने पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद वापसी की थी और तीन गेंदों पर पांच रन बचाए थे। यह तब हुआ तो यह दोबारा भी हो सकता है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement