पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज डेंगू की चपेट में आने के कारण राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप से बाहर हो गए हैं और उनका यूएई में अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में भी खेलना संदिग्ध है। अगले महीने 41 बरस के होने जा रहे हफीज लाहौर में अपने घर पर इलाज करा रहे हैं।
अब देखना है कि 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप तक वह फिट हो पाते हैं या नहीं। एक स्थानीय डॉक्टर ने कहा, "यह इस पर निर्भर करता है कि उनका संक्रमण कितना गंभीर है। इस बीमारी से बहुत कमजोरी आ जाती है और प्लेटलेट सामान्य होने में एक महीना लग जाता है।"
IPL 2021 MI vs PBKS: संजना ने की थी ऐसी प्रिडिक्सन, बुमराह ने सच कर दिखाई!
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि बोर्ड का मेडिकल पेनल हफीज के संपर्क में है और उनकी रिकवरी तथा उपचार पर नजर रखे हुए है। पाकिस्तानी टीम 14 अक्टूबर के आसपास विश्व कप के लिये रवाना होगी।