पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कल अपने 7 कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों की सूची जारी कि थी जिसमें दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद हफीज का भी नाम था, लेकिन जब हफीज ने दोबारा खुद इसकी जांच करवाई तो उनका टेस्ट नेगेटिव आया।
हफीज ने अपने ट्विटर आकाउंट के जरिए इसकी जानकारी खुद दी। हफजी ने अपनी नेगेटिव रिपोर्ट की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा 'कल पीसीबी द्वारा कोविड-19 संक्रमित पाए जाने की रिपोर्ट के बाद मैंने अपनी संतुष्टि के लिए अपने घर वालों के साथ दूसरा टेस्ट करवाया और मेरे साथ पूरे परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अल्लाह सबको सलामत रखें।'
उल्लेखनीय है, कल पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज सहित सात और पाकिस्तानी क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी थी। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी- हैदर अली, हैरिस राउफ और शादाब खान 22 जून को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। पीसीबी ने जानकारी दी थी कि रविवार को रावलपिंडी में टेस्ट किए जाने से पहले तक इन लोगों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने मीडिया सम्मेलन में कहा, "यह बहुत अच्छी स्थिति नहीं है और यह 10 फिट और युवा एथलीट हैं ... अगर खिलाड़ियों के साथ ऐसा हो सकता है तो यह किसी के साथ भी हो सकता है।"
खान ने बताया, "एक सपोर्ट स्टाफ मेंबर मलंग अली भी COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव आया है। यह चिंता की बात है लेकिन इस समय घबराना नहीं चाहिए खिलाड़ियों और अधिकारियों को इंग्लैंड पहुंचने पर दोबारा कोरोना टेस्ट किया जाएगा।" वसीम ने बताया कि खिलाड़ी और अधिकारी अब लाहौर में इकट्ठा होंगे और टेस्ट का एक और दौर 25 जून को होगा। इसके अगले दिन संशोधित टीम घोषित की जाएगी।
पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम को 28 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। इस दौरे पर पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।