Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने याद किए अपने पुराने दिन, क्रिकेट के मैदान पर दिखा उनका यह खास अंदाज

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने याद किए अपने पुराने दिन, क्रिकेट के मैदान पर दिखा उनका यह खास अंदाज

अजहर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की जिसमें वह हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह अपने हाथ में बल्ला थामें हुए।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 05, 2020 9:47 IST
Mohammad Azharuddin, Azharuddin, Mohammad Azharuddin cricket, Azharuddin cricket, India Cricket news- India TV Hindi
Image Source : (COLLAGE/MOHAMMAD AZHARUDDIN TWITTER) Mohammad Azharuddin

भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन  आखिरी बार 20 साल पहले क्रिकेट के मैदान पर नजर आए थे। अजहरुद्दीन  भारत के बेहतरीन बल्लेबाज के साथ सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं। हालांकि साल 2000 में मैच फीक्सिंग स्कैंडल में उनका नाम आने के बाद उन पर आजीवन बैन लगा दिया गया और उनका क्रिकेटिंग करियर वहीं ठहर गया।

इसके बाद से अजहरुद्दीन  क्रिकेट से अक्सर दूर ही रहे। कुछ एक अनाधिकारिक मैचों को छोड़कर उन्हें कभी भी क्रिकेट के मैदान पर नहीं देखा गया। हालांकि हाल ही में वे एक बार फिर से बैट को अपने हाथ में थामें पुराने अंदाज में नजर आए हैं।

अजहर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की जिसमें वह हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह अपने हाथ में बल्ला थामें हुए।

इस वीडियो में अजहर अपनी जादुई कलाई से कुछ आकर्षक शॉट खेलते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने फ्लिक, कवर ड्राइव, बैकफुट पंच और लेग साइड पर अपने पुराने अंदाज में शॉट लगाए।

इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ''नॉक नॉक... बिल्कुल पुराने दिनों की तरह।''

अजहर के इस वीडियो को देखकर 90 के दशक के उन लोगों की यादें निश्चित रूप से जाता हो गई होंगी जो उनके इस शॉट के दिवाने हुआ करते थे।

आपको बता दें कि अजहरुद्दीन की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। उन्होंने 174 वनडे और 47 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। जिसमें उन्होंने 90 वनडे और 14 टेस्ट मैच जीते थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement