Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद अजहरूद्दीन ने फिर पकड़ा अपना ऐतिहासिक बल्ला, इससे किया था ये कमाल

मोहम्मद अजहरूद्दीन ने फिर पकड़ा अपना ऐतिहासिक बल्ला, इससे किया था ये कमाल

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने अपने ऐतिहासिक बल्ले को फिर पकड़ा जिससे उन्होंने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक जड़ा था।

Reported by: IANS
Published : May 24, 2021 17:33 IST
Mohammad Azharuddin again caught his historical bat, he did this amazing
Image Source : TWITTER@AZHARFLICKS Mohammad Azharuddin again caught his historical bat, he did this amazing

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने अपने ऐतिहासिक बल्ले को फिर पकड़ा जिससे उन्होंने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक जड़ा था। अजहरूद्दीन एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक जड़ा है।

अजरूद्दीन ने बल्ले को पकड़े अपनी तस्वीर ट्वीट कर लिखा, "इस बल्ले से मैंने 1984-85 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले तीन टेस्ट में शतक जड़ विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उस सीजन में मैंने इस बल्ले से 800 से ज्यादा रन बनाए थे और इसका चयन मेरे दादाजी ने किया था।"

पूर्व बल्लेबाज ने भारत के लिए 99 टेस्ट खेले जिसमें 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। 58 वर्षीय अजहरूद्दीन ने इसके साथ ही 1992 विश्व कप में पहनी भारतीय जर्सी को भी पहना।

अजहरूद्दीन ने सुनील गावस्कर की कप्तानी में दिसंबर 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में हुए तीसरे टेस्ट से डेब्यू किया था। अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 110, चेन्नई में हुए चौथे टेस्ट की पहली पारी में 48 और दूसरी पारी में 105 रन बनाए थे। इसके बाद कानपुर में हुए पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 122 रन और दूसरी पारी में नाबाद 54 रन बनाए थे।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और पांचवां टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि चौथा मैच इंग्लैंड ने जीता था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement