Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG : मोहम्मद अजहरूद्दीन ने बल्लेबाजों को दी रबड़ के तलवे वाले जूते पहनने की सलाह, बताया ये कारण

IND vs ENG : मोहम्मद अजहरूद्दीन ने बल्लेबाजों को दी रबड़ के तलवे वाले जूते पहनने की सलाह, बताया ये कारण

अजहरूद्दीन ने कहा,‘‘बल्लेबाजी करते समय स्पाइक्स पहनने का कोई मतलब नहीं बनता। रबड़ के तलुवे वाले जूते बल्लेबाज की क्षमता को कम नहीं करते। मैंने टेस्ट क्रिकेट में मुश्किल पिचों पर कुछ ऐसी शानदार पारियां देखी हैं जो बल्लेबाजों ने रबड़ सोल वाले जूते पहनकर खेली थी।’’ 

Reported by: Bhasha
Published on: February 26, 2021 18:21 IST
Mohammad Azharuddin advised batsmen to wear rubber-soled shoes, explains this reason- India TV Hindi
Image Source : BCCI Mohammad Azharuddin advised batsmen to wear rubber-soled shoes, explains this reason

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान और स्पिन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद अजहरूद्दीन का मानना है कि मोटेरा जैसी टर्निंग पिच पर रबड़ के तलवे (सोल) वाले जूते पहनना, सुनिश्चित फुटवर्क और शॉट का उचित चयन बल्लेबाजों के लिये सफलता की कुंजी होते हैं। अजहर ने भारत की इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बड़ी जीत के बाद कई ट्वीट्स में दिलचस्प सुझाव साझा किये हैं। इस 58 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि ‘स्पाइक’ वाले जूतों के बजाय रबड़ के तलुवे वाले जूते पहनना बेहतर विकल्प हो सकता है। 

ये भी पढ़ें - टीम इंडिया में चुने जाने की खबर सुनने के बाद रोने लगे थे सूर्यकुमार यादव

अजहरूद्दीन ने ट्वीट किया, ‘‘बल्लेबाजी करते समय स्पाइक्स पहनने का कोई मतलब नहीं बनता। रबड़ के तलुवे वाले जूते बल्लेबाज की क्षमता को कम नहीं करते। मैंने टेस्ट क्रिकेट में मुश्किल पिचों पर कुछ ऐसी शानदार पारियां देखी हैं जो बल्लेबाजों ने रबड़ सोल वाले जूते पहनकर खेली थी।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘यह तर्क दिया जाता है कि इससे बल्लेबाज विकेटों के बीच दौड़ लगाते समय फिसल सकता है लेकिन विंबलडन में सभी टेनिस खिलाड़ी रबड़ सोल वाले जूते पहनकर खेलते हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - अहमदाबाद में अक्षर पटेल की लाजवाब परफॉर्मेंस बन सकती है कुलदीप यादव के टेस्ट टीम से बाहर होने की वजह

भारत की तरफ से 1985 से 2000 के बीच 99 टेस्ट और 334 वनडे खेलने वाले अजहरूद्दीन ने कहा,‘‘जिनका नाम जेहन में आता है उनमें सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ और दिलीप वेंगसरकर जैसे भारतीय ही नहीं बल्कि कई विदेशी खिलाड़ी जैसे विवियन रिचर्ड्स, माइक गैंटिंग, एलन बोर्डर, क्लाइव लॉयड और अन्य शामिल हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - असम में डीएसपी बनने के बाद हिमा दास ने एथलेटिक्स कैरियर को लेकर दिया बड़ा बयान

अजहर ने तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के आसानी से घुटने टेकने पर निराशा जतायी। 

उन्होंने कहा,‘‘अहमदाबाद टेस्ट मैचों में बल्लेबाजों को घुटने टेकते हुए देखना निराशाजनक था। इस तरह के शुष्क और टर्निंग विकेटों पर शॉट का चयन और सुनिश्चित फुटवर्क सफलता की कुंजी होता है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement