टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली और पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले मोहम्मद आमिर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। आमिर दुनिया के सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाज माने जाते हैं और आमिर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में कोहली को अपना शिकार भी बनाया जिस कारण टीम इंडिया खिताब हार गई थी। उस फाइनल को याद करते हुए आमिर ने खुलासा किया और बताया कि कैसे उन्होंने कोहली को आउट करने के लिए माइंड गेम खेला था और जाल बुना था।Also Read: अजहर अली ने अटपटे अंदाज में रन आउट होने के बाद कहा- मेरे बेटे सालों तक इस रन आउट के बारे में बात करेंगे
Highlights
- आमिर का कोहली को आउट करने पर बड़ा खुलासा
- बताया ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कैसे बुना था जाल
- कोहली उस मैच में सस्ते में आउट हो गए थे और भारत हार गया था
आमिर ने कहा, 'जब कोहली बल्लेबाजी के लिए आए, तो मैंने उनको इनस्विंग गेंद फेंकी और वो उस गेंद पर बीट (खेल नहीं पाए) हो गए। मैंने इससे पहले रोहित शर्मा को भी इनस्विंग पर ही आउट किया था। कोहली के बारे में कहा जाता है कि उन्हें सेट होने से पहले ही आउट कर लेना चाहिए और वो आउट स्विंग पर परेशान होते हैं। तो मुझे पता था कि मैंने कोहली को एक गेंद इनस्विंग फेंक दी है और अब मुझे दोबारा इनस्विंग नहीं करनी चाहिए।'
आपको बता दें कि आमिर के ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली का कैच छूट गया था लेकिन अगली ही गेंद पर कोहली ने फ्लिक करने की कोशिश की थी और शादाब खान ने उनका कैच पकड़कर उन्हें चलता कर दिया था। कोहली उस फाइनल मैच में सिर्फ 5 रन ही बना पाए थे।
आमिर ने आगे कहा, 'कोहली का कैच छूट गया था और जब मैं रन अप के लिए लौट रहा था तो मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि कहीं फखर जमान की तरह ना हो जाए। क्योंकि कोहली दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं। अगर आप उन्हें मौका देंगे तो आप हार को दावत दे रहे हैं। मैं भगवान से उनके विकेट की प्रार्थना कर रहा था और ये भी सोच रहा था कि अगर वो आखिर तक खेल गए तो वो हमसे मैच छीन ले जाएंगे।'
आमिर ने कहा, 'मैं उनकी बॉडी लैंग्वेज पर गौर कर रहा था। वो इस तरह से खड़े थे, जैसे मैं उन्हें फिर से इनस्विंग गेंद ही फेंकूंगा। मैंने अपने दिमाग में तय किया कि इस बार मैं उन्हें उसी लाइन-लेंथ से इनस्विंग की बजाए आउट स्विंग फेंकूंगा। मैंने ऐसा ही किया और मुझे अगली ही गेंद पर उनका विकेट मिल गया।'
आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था। टीम इंडिया के लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने के सपने पर पानी फिर गया था।