Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली को लेकर 'कनफ्यूज' हुए मोहम्मद आमिर, ट्विटर पर पूछा यह सवाल

विराट कोहली को लेकर 'कनफ्यूज' हुए मोहम्मद आमिर, ट्विटर पर पूछा यह सवाल

आमिर लॉकडाउन में अपने घर पर आराम फरमा रहे हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर भारतीय कप्तान विराट कोहली से एक खास सवाल पूछा है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : May 15, 2020 16:06 IST
Mohammad Aamir, Virat Kohli, India, Pakistan, cricket
Image Source : GETTY IMAGES Mohammad Aamir and Virat Kohli

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद आमिर कोरोना वायरस के जारी लॉकडाउन में अपने घर पर हैं। हाल ही में आमिर को पीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया। इसके पीछे की वजह उनका टेस्ट क्रिकेट को नजरअंदाज करना बताया जा रहा है।

हालांकि इन सभी चीजों से अलग आमिर अपने घर पर आराम फरमा रहे हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर भारतीय कप्तान विराट कोहली से एक खास सवाल पूछा है।

आमिर ने लिखा, ''विराट कोहली भाई क्या यह आप हैं ? मैं कनफ्यूज हूं।''

दरअसल आमिर अपने घर के टीवी स्क्रिन की फोटो खींच कर पर ट्विटर पर पोस्ट किया है और विराट कोहली को टैग करते हुए पूछा कि क्या यह आप ही हैं। आमिर ने जो तस्वीर पोस्ट की है वह किसी वेब सीरीज या सिनेमा की लग रही है। उसमें दिखने वाली तस्वीर विराट कोहली के चेहरे से मिल रहा है।

हालांकि इस पर विराट कोहली ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन फैंस इस पर अलग-अलग तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

आपको बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच बेशक ही कांटे की टक्कर होती है लेकिन मैदान के बाहर दोनों ही देशों के खिलाड़ियों के बीच काफी दोस्ताना माहौल रहा है और सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे के बारे में बातचीत करते रहते हैं।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement