Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी10 लीग में धमाल मचा रहे हैं मोइन अली, विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के उड़ाए होश

टी10 लीग में धमाल मचा रहे हैं मोइन अली, विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के उड़ाए होश

मोईन (19 गेंदों पर 49, तीन चौके, पांच छक्के) और लुईस (19 गेंदों पर 49, छह चौके, तीन छक्के) ने पहले विकेट के लिये 106 रन जोड़े।

Edited by: Bhasha
Updated : November 25, 2021 13:03 IST
Moeen Ali, T10 league, cricket sports,
Image Source : INSTAGRAM/MOEENALI.FP Moeen Ali

Highlights

  • टी-10 लीग में नार्दर्न वारियर्स के लिए खेलते हैं मोइन अली
  • मोईन ने 19 गेंद पर खेली 49 रनों की बेहतरीन पारी जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे
  • मोइन अलावा केनार लुईस ने भी 19 गेंद में 49 रनों की विस्फोटक पारी खेली

मोईन अली और केनार लुईस के बीच पहले विकेट के लिये शतकीय साझेदारी की मदद से नार्दर्न वारियर्स ने चेन्नई ब्रेव्स को 19 रन से हराकर अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। मोईन (19 गेंदों पर 49, तीन चौके, पांच छक्के) और लुईस (19 गेंदों पर 49, छह चौके, तीन छक्के) ने पहले विकेट के लिये 106 रन जोड़े। 

कप्तान रोवमैन पावेल ने 12 गेंदों पर 28 और समित पटेल ने नौ गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाये जिससे वारियर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में चार विकेट पर 152 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ : द्रविड़ ने लौटायी टीम इंडिया की पुरानी परंपरा, गावस्कर ने पहनायी श्रेयस को टेस्ट डेब्यू का कैप

इसके जवाब में दासुन शनाका की अगुवाई वाली चेन्नई ब्रेव्स की टीम 9.5 ओवर में 133 रन पर आउट हो गयी। उसकी तरफ से भानुका राजपक्षे ने 13 गेंदों पर 34 और रवि बोपारा ने 13 गेंदों पर 30 रन बनाये। 

वारियर्स की तरफ से ओसेन थॉमस ने तीन जबकि जोश लिटिल और उमर अली ने दो – दो विकेट लिये। अभिमन्यु मिथुन ने एक विकेट हासिल किया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement