Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलियन फैन ने इस इंग्लिश क्रिकेटर का उड़ाया मजाक, पूछा कब खोलोगे कबाब शॉप

ऑस्ट्रेलियन फैन ने इस इंग्लिश क्रिकेटर का उड़ाया मजाक, पूछा कब खोलोगे कबाब शॉप

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज़ सिरीज़ में दोनों देशों के खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस की भवानाएं भी अपने चरम पर होती हैं।

Written by: Shradha Bagdwal
Updated on: December 11, 2017 14:34 IST
एशेज सिरीज़- India TV Hindi
एशेज सिरीज़

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज़ सिरीज़ में दोनों देशों के खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस की भवानाएं भी अपने चरम पर होती हैं। मैदान के अंदर तो जंग चलती ही है इसके अलावा मैदान के बाहर खिलाड़ियों के बीच बयामबाजी और स्टेडियम मौजूद फैंस के बीच भी स्लेजिंग और हाथापाई की खबरें आम होती हैं। ऑस्ट्रेलियाई फैंस

ऑस्ट्रेलियाई फैंस

अपने घर पर एशेज़ खेल रही ऑस्ट्रेलिया सिरीज़ में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। घर पर ऑस्ट्रेलिया को होम क्राउड का भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है। अपने खिलाड़ियों को चीयर करने के साथ-साथ कंगारु फैंस इंग्लिश खिलाड़ियों पर भी अभद्र टिप्पणी करते रहते हैं। इसी का खुलासा इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने किया है। अली ने बताया ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनपर गंदे कमेंट्स किए। एक फैन ने तो यहां तक पूछा कि मैं अपनी कबाब शॉप कब खोल रहा हूं। हालांकि इंग्लैंड टीम ने इसे आम बात ही बताया है और वे इस मामले को बढ़ना नहीं चाहते।''इंग्लैंड क्रिकेट टीम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

मोइन ने कहा, ''किसी भी व्यक्ति को इस तरह के कमेंट्स को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। कई बार आपको अच्छी बातें सुनने को मिलती हैं और कई बार खराब।''

इसके साथ ही मोइन अली ने अपने साथी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सर से मारने की घटना की भी निंदा की। आपको बता दें एशेज सिरीज़ के पहले टेस्ट में बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी कैमरून बैनक्रॉफ्ट को हेड बट्ट मारा था। मोइन ने कहा कि गंदे कमेंट्स के लिए दोनों ही टीमें बराबर जिम्मेदार हैं। लेकिन हमें इन सब चीजों को तूल ना देकर इससे आगे बढ़ना चाहिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement