Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया के लिए हमेशा मुसीबत खड़ी करते थे मोईन अली, ये आंकड़े देते हैं गवाही

टीम इंडिया के लिए हमेशा मुसीबत खड़ी करते थे मोईन अली, ये आंकड़े देते हैं गवाही

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। इसी के साथ क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में मोईन के 7 साल के करियर पर विराम लग गया। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 27, 2021 12:49 IST
टीम इंडिया के लिए...- India TV Hindi
Image Source : GETTY टीम इंडिया के लिए हमेशा मुसीबत खड़ी करते थे मोईन अली, ये आंकड़े देते हैं गवाही

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। इसी के साथ क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में मोईन के 7 साल के करियर पर विराम लग गया। बर्मिंघम में जन्में मोईन ने 12 जून 2014 को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में अपना डेब्यू किया था और पिछले कुछ सालों से लगातार गेंद और बल्ले दोनों से इंग्लिश टेस्ट टीम की सेवा कर रहे थे। हालांकि इस दौरान फॉर्म के चलते उनका टीम से अंदर और बाहर होने का सिलसिला जारी था।

मोईन अली की गिनती उन खास ऑलराउंडरों में होती है जिन्होंने टेस्ट में 1000 रन बनाने के अलावा 100 विकेट लेने का कारनामा किया है। यही नहीं, मोईन उस 17 ऑलराउंडरों के क्लब में भी शामिल हैं जिनके नाम एक टेस्ट सीरीज में 250 से ज्यादा रन बनाने के अलावा 20 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। अली ने ये कारनामा 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में किया था। इस सीरीज में उन्होंने 252 रन बनाने के साथ-साथ 25 विकेट अपने नाम किए थे जिसमें 53 रन देकर 6 विकेट उनका एक पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन था।

SRH vs RR Head to Head IPL 2021: हैदराबाद के सामने राजस्थान को रोकने की चुनौती, जानें किसका पलड़ा है भारी

मोईन अली के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 111 टेस्ट पारियों में 28.29 की औसत से 2914 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 14 अर्धशतक निकले। गेंदबाजी में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 36.66 की औसत से कुल 195 विकेट झटके। इस तरह वह टेस्ट में 3000 रन और 200 विकेट पूरे करने के मामलें में बस थोड़े अंतर से चूक गए। 

मोईन अली उन चुनिंदा ऑलराउंडरों में से एक है जिन्होंने भारतीय टीम को काफी परेशान किया। मोईन के टेस्ट करियर में कुल 5 शतकों में से 2 शतक भारत के खिलाफ जड़े। इन शतकों की मदद से वह भारत के खिलाफ16 टेस्ट में 29.07 की औसत से 756 रन बनाने में कामयाब रहे। इस तरह उन्होंने सबसे ज्यादा रन भारत के खिलाफ ही बनाए।

गेंदबाजी से भी उन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और 55 बार भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। भारत के खिलाफ उनका एक पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 67 रन देकर 6 विकेट रहा।

IPL 2021 : हैट्रिक के दौरान इस खिलाड़ी का विकेट था हर्षल पटेल का फेवरेट, खुद किया खुलासा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement