Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोदी: IPL में रैना, जडेजा, ब्रावो ने भी की सट्टेबाजी

मोदी: IPL में रैना, जडेजा, ब्रावो ने भी की सट्टेबाजी

नई दिल्ली: ललित मोदी ने आरोप लगाया है कि भारत के दो क्रिकेटरों सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा के अलावा वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो को रियल एस्टेट के एक बड़े कारोबारी ने रिश्वत

India TV Sports Desk
Updated : June 28, 2015 23:49 IST
मोदी: IPL में रैना, जडेजा,...
मोदी: IPL में रैना, जडेजा, ब्रावो ने भी की सट्टेबाजी

नई दिल्ली: ललित मोदी ने आरोप लगाया है कि भारत के दो क्रिकेटरों सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा के अलावा वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो को रियल एस्टेट के एक बड़े कारोबारी ने रिश्वत दी थी। यह कारोबारी कथित तौर पर सट्टेबाज भी है।

लंदन में रह रहे मोदी ने एक पत्र ट्वीट किया है और दावा किया है कि उन्होंने यह पत्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीइओ डेव रिचर्डसन को जून 2013 में लिखा और इसमें ऐसी सूचना साझा की गयी जो उन्हें उस वक्त मिली थी। मोदी ने कहा कि उन्होंने रिचर्डसन से कहा था कि अगर उन्हें सही लगता है तो वह यह सूचना आइसीसी की भ्रष्टाचार और सुरक्षा इकाई को भी दे सकते हैं।

मोदी ने इसके बाद तीनों खिलाड़ियों के नाम का जिक्र किया जिनके बारे में उन्होंने दावा किया कि वह इस रियल एस्टेट कारोबारी के संपर्क में थे।

ललित मोदी ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों ने सूचित किया कि इस कारोबारी ने नकद और अन्य तरह से तीन खिलाड़ियों को भुगतान किया. उन्होंने कहा, उम्मीद करता हूं कि यह सही नहीं हो लेकिन अगर सच है तो इसका मतलब है कि कई और खिलाड़ी इससे जुडे़ हैं।

मोदी ने पत्र में लिखा है कि रैना को कारोबारी से वसंत विहार और नोयडा में फ्लैट मिले हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा को बांद्रा में फ्लैट मिला है। ड्वेन ब्रावो को कैश भुगतान किया गया है। मोदी के अनुसार तीनों खिलाड़ियों को 20-20 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गयी है। रैना और जडेजा को इतने का फ्लैट मिला जबकि ब्रावो ने कैश लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement