Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मिताली राज ने विराट कोहली को अपना प्रेरणास्त्रोत बताया, जानें क्यों

मिताली राज ने विराट कोहली को अपना प्रेरणास्त्रोत बताया, जानें क्यों

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट की दुनिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 01, 2017 15:08 IST
Mithali Raj | PTI Photo- India TV Hindi
Mithali Raj | PTI Photo

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट की दुनिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है। इस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक तरह से वैसी ही उपलब्धि हासिल की है जैसी पुरुष क्रिकेट टीम के सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली ने। मिताली को महिला क्रिकेट और पुरुष क्रिकेट में अंतर करने वालों पर बेहद गुस्सा आता है और कुछ घटनाक्रम इस बात की तस्दीक भी करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि मिताली खुद भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को अपना प्रेरणास्रोत मानती हैं?

गुरुवार को विराट कोहली की तारीफ करते हुए मिताली राज ने कहा कि वह पूरे साल फिट रहने पर ध्यान देते हैं जो काबिलेतारीफ है। भारत को 2 बार महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाली इस कप्तान ने कहा, ‘मैंने वह समय देखा है जब क्रिकेट खेलने के लिए ज्यादा प्ररेणा नहीं मिलती थी और ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब देना मेरा काम नहीं है। कई ऐसे लोग हैं जो मुझे हर दिन प्रेरित करते हैं, ऐसा कोई एक नहीं है। लेकिन अगर मुझे किसी का नाम लेना हो तो वो विराट कोहली होंगे जिनके कारण मैं फिटनेस पर ध्यान लगा सकी। चाहे महिला हो या पुरुष हर कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ होना चाहता है।’

गौरतलब है कि मिताली राज इस समय महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने 186 मैचों की 167 पारियों में 47 बार नॉटआउट रहते हुए कुल 6,190 रन बनाए हैं। मिताली ने वनडे इंटरनेशनल में कुल 6 शतक और 49 अर्धशतक भी जड़े हैं। मिताली के नाम महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्थशतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement